/newsnation/media/media_files/2025/06/14/zd3G3EraunXzSDEGoCaT.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है. यहां रोजाना ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो लोगों को चौंका देते हैं. कई बार कुछ वीडियो इतने हैरान करने वाले होते हैं कि देखने वाले को यकीन ही नहीं होता कि जो कुछ वे देख रहे हैं, वह असली है या नकली. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय सांप को नदी में तैरते हुए देखा जा सकता है.
क्या कोबरा होता है इतना बड़ा?
वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं. बताया जा रहा है कि यह कोई आम सांप नहीं बल्कि एक कोबरा है. कोबरा वैसे तो बड़े होते हैं, लेकिन वीडियो में दिख रहा सांप सामान्य आकार से कहीं ज्यादा विशाल है. यही वजह है कि कई लोग इस वीडियो को देखकर सोच में पड़ गए हैं कि क्या वाकई में कोबरा इतना बड़ा हो सकता है?
क्या फर्जी वीडियो है?
लेकिन जब वीडियो को ध्यान से देखा गया तो पता चला कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि एडिटेड है. दरअसल, यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया वीडियो है. वीडियो में दिख रहा सांप असली नहीं है बल्कि डिजिटल तरीके से बनाया गया है, जिसे इस तरह से पेश किया गया है कि वह रियल लगे.
कोबरा होते हैं काफी खतरनाक
कोबरा सांप सच में काफी खतरनाक और ज़हरीले होते हैं. भारत में इसे नाग के नाम से भी जाना जाता है. अगर यह किसी इंसान को काट ले और समय रहते इलाज न मिले, तो व्यक्ति की जान तक जा सकती है. कोबरा के काटने पर पीड़ित को कम से कम 40 मिनट के भीतर इलाज मिलना जरूरी होता है. अगर सही समय पर इलाज न मिले तो स्थिति गंभीर हो सकती है.
ऐसे वीडियो आसानी से जाते हैं बन
इस वायरल वीडियो ने यह दिखा दिया है कि AI टेक्नोलॉजी की मदद से अब ऐसे फर्जी वीडियो भी बनाए जा सकते हैं जो असली जैसे लगें. इसलिए सोशल मीडिया पर दिख रहे किसी भी वीडियो पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए, खासकर जब वह असामान्य या अविश्वसनीय लगे.
ये भी पढ़ें- एक झन्नाटेदार थप्पड़ से डर गया मगरमच्छ, पानी में मुंह छिपाकर भागा ऐसे, वायरल हुआ वीडियो=