/newsnation/media/media_files/2025/04/30/owCTtbTv9tLeCnlTJQ8X.jpg)
कैसे बदल गया कश्मीर? Photograph: (NN)
कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन वैली में हाल ही में हुए एक भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे कश्मीर में ग़म और ग़ुस्से का माहौल है. आम कश्मीरियों ने इस आतंकी हमले की खुलकर निंदा की और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज़ में स्थानीय लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाज़ी करते दिखे “पाकिस्तान मुर्दाबाद”.
एक समय कश्मीर का कुछ ऐसा था
कभी आतंक और अलगाव की पहचान बने कश्मीर में आज माहौल कुछ अलग दिखाई दे रहा है. बैसरन वैली में हुए इस जघन्य हमले के बाद घाटी के लोगों का आक्रोश सामने आया है, लेकिन इस बार विरोध आतंकियों के समर्थन में नहीं बल्कि उनके खिलाफ दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कई क्लिप्स में स्थानीय लोग खुलेआम पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते दिखे, एक ऐसा नज़ारा, जो एक समय तक असंभव सा लगता था. कश्मीर की पहचान कुछ साल पहले तक लाल चौक पर पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने और आतंकियों की मौत पर मातम मनाने के लिए होती थी. लेकिन अब घाटी में एक नई चेतना दिखाई दे रही है.
सेना ने अलगावदियों की तोड़ दी कमर
कश्मीर में यह बदलाव अचानक नहीं आया. साल 2019 में धारा 370 को हटाए जाने के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई, आतंक पर लगाम लगी और सामान्य जीवन पटरी पर लौटता दिखा. सेना ने पुरी तरह से पत्थरबाज गैंग के कमर को तोड़ दिया. इसके बाद केंद्र सरकार और स्थानीय प्रशासन की कोशिशों से जी-20 समिट जैसे वैश्विक आयोजन कश्मीर में हुए. इसका असर यह हुआ कि निवेशकों का भरोसा बढ़ा और कश्मीर की छवि एक बार फिर पर्यटन व व्यापार के केंद्र के रूप में उभरी.
सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव हुआ
कई वर्षों बाद प्रदेश में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव हुए और जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी सरकार चुनी. इन चुनावों में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री चुना गया. बैसरन वैली की आतंकी घटना जहां एक ओर घाटी को झकझोरने वाली रही, वहीं स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया यह दिखाने के लिए काफी है कि अब कश्मीर बदल रहा है. अब यहां आतंक के लिए नहीं, शांति, लोकतंत्र और विकास के लिए आवाज़ बुलंद की जा रही है.
यह भी पढ़ें -Pahalgam Terror Attack: हमले से पहले आतंकियों ने चीनी ऐप्स और सैटेलाइट फोन का किया था इस्तेमाल, हुआ खुलासा