ऐसे शुरू हुआ ट्रेंड, अब लोग एक क्लिक में ही बना रहे फोटो

ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें घिबली आर्ट कहा जा रहा है. ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.

ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें घिबली आर्ट कहा जा रहा है. ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
ghibli art

घिब्ली आर्ट Photograph: (X)

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलते हुए एक स्टूडियो घिबली-शैली की AI इमेज लगाई. इसके साथ उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बदल दी है, लेकिन शायद कोई मुझे इससे बेहतर बना दे.” उनकी इस नई प्रोफाइल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर एक अनोखे ट्रेंड की शुरुआत कर दी. अब ChatGPT यूजर्स अपनी खुद की तस्वीरों और यादगार लम्हों को “घिबली-फाई” कर रहे हैं.

क्या है ‘घिबली-फाई’ ट्रेंड?

Advertisment

इस ट्रेंड के तहत, लोग अपने बचपन की तस्वीरों से लेकर यादगार फिल्मों के दृश्यों तक को स्टूडियो घिबली के एनीमेशन स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इस अनोखे ट्रेंड की खास बात यह है कि लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, और हर कोई अपनी खुद की ‘घिबली दुनिया’ बनाने में जुटा हुआ है.

कैसे हुआ यह ट्रेंड?

यह नया ट्रेंड OpenAI के GPT-4o मॉडल की नई इमेज जनरेशन क्षमता के कारण संभव हुआ है. GPT-4o एक मल्टीमॉडल AI मॉडल है, जो टेक्स्ट, वीडियो, ऑडियो और इमेज को एक साथ समझने और क्रिएट करने में सक्षम है. इस नए फीचर के जरिए यूजर्स सटीक और फोटो-रियलिस्टिक AI इमेज बना सकते हैं. खासतौर पर, यह मॉडल स्टूडियो घिबली स्टाइल की आर्टवर्क बनाने में बेहद प्रभावी साबित हुआ है.

क्या है स्टूडियो घिबली?

स्टूडियो घिबली जापान का एक प्रसिद्ध एनीमेशन स्टूडियो है, जिसे हायाओ मियाज़ाकी और इसाओ ताकाहाता ने 1985 में स्थापित किया था. यह स्टूडियो अपनी खूबसूरत कला, गहरी कहानियों और फैंटेसी से भरपूर एनीमेशन फिल्मों के लिए जाना जाता है.

कैसे बनाएं अपनी खुद की ‘घिबली-फाई’ इमेज?

  • अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो GPT-4o का इमेज जनरेशन टूल आपकी मदद कर सकता है.
  • बस अपनी पसंदीदा तस्वीर अपलोड करें.
  • जनरेटर को डायरेक्शन दें: इस इमेज का स्टूडियो घिबली सीरिज में बनाएं

कुछ ही पलों में आपकी घिबली-शैली की AI इमेज तैयार हो जाएगी, जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा यह ट्रेंड

ऑल्टमैन की एक प्रोफाइल पिक्चर से शुरू हुआ यह ट्रेंड अब लाखों लोगों तक पहुंच चुका है. इंटरनेट पर लोग इस नए ट्रेंड को काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी तस्वीरों को घिबली स्टाइल में बदलने में लगे हुए हैं. AI की इस अनोखी कला ने डिजिटल क्रिएटिविटी की एक नई दुनिया खोल दी है, जहां हर कोई अपने सपनों की घिबली दुनिया खुद बना सकता है.

ghibli art style generator ghibli art style ghibli art ChatGPT chatgpt 4 chatgpt app
Advertisment