/newsnation/media/media_files/2025/06/24/viral-news-cobra-2025-06-24-17-23-30.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल कोबरा सांप को एक तेज बहाव वाली पहाड़ी नदी में तैरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग नदी में नहा रहे होते हैं, तभी अचानक पानी में एक लंबा काला सांप नजर आता है, जो काफी तेजी से तैरता हुआ अपने रास्ते निकल जाता है. यह दृश्य इतना चौंकाने वाला था कि लोग कुछ पल के लिए सन्न रह गए.
हालांकि, कोबरा ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया, लेकिन इस घटना ने यह सवाल ज़रूर खड़ा कर दिया कि आखिर कोबरा जैसे ज़मीन पर रहने वाले खतरनाक सांप पानी में क्या कर रहे हैं? क्या ये सामान्य व्यवहार है या किसी खतरे का संकेत?
कोबरा सांप कितने खतरनाक होते हैं?
कोबरा को भारत के सबसे ज़हरीले सांपों में गिना जाता है. ग्रामीण इलाके में नाग भी कहा जाता है. सांपों में इसकी पहचान फन फैलाने और फुंफकारने के लिए होती है. कोबरा का ज़हर न्यूरोटॉक्सिक होता है, यानी यह इंसान के नर्वस सिस्टम पर सीधा असर करता है.
कोबरा काट ले तो क्या होगा?
बता दें कि अगर कोबरा किसी इंसान को काट ले, तो 30 मिनट से 2 घंटे के अंदर इलाज न मिले तो उसकी जान भी जा सकती है. कोबरा का जहर शरीर को लकवाग्रस्त कर देता है, जिससे सांस रुकने लगती है और हार्ट फेल होने का खतरा होता है.
पानी में होते हैं कोबरा?
आमतौर पर कोबरा जमीन पर ही रहते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर यह पानी में तैरने में भी सक्षम होते हैं. गर्मी, शिकार की तलाश या किसी खतरे से बचने के लिए ये नदी या नालों में चले जाते हैं. वायरल वीडियो इसी व्यवहार का हिस्सा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- चीते पर एनाकोंडा का हमला? फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन