/newsnation/media/media_files/2025/06/05/SI0oCE7HHuXfy23Q3hBW.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल हाथी को एक बड़े सुपरमार्केट के अंदर घूमते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर इतना बड़ा हाथी स्टोर के अंदर आया कैसे? वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी स्टोर के अंदर मौजूद है और आराम से सामान के बीच घूम रहा है. वह किसी भी तरह की घबराहट में नहीं दिख रहा, बल्कि शांति से यहां-वहां टहल रहा है. कई जगह तो वह स्टोर की रैक से सामान गिराता भी नजर आता है.
स्टोर में कैसे घूस जाता है हाथी?
हाथी की लंबाई और चौड़ाई इतनी ज्यादा है कि वह पूरी स्टोर में छा जाता है. यह देखना वाकई चौंकाने वाला है कि इतनी बड़ी काया वाला जानवर किसी भी सुरक्षा अवरोध को पार करते हुए स्टोर के अंदर कैसे दाखिल हो गया. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना थाईलैंड की है, जहां अक्सर हाथियों को खुले में घूमते देखा जाता है. हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकी है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो किस स्थान का है और यह घटना कब घटी.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे मनोरंजक बता रहे हैं, तो कुछ इससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “शहरों में जंगली जानवरों का इस तरह घुस आना चिंताजनक है, इससे इंसानों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.” वहीं एक अन्य ने मज़ाकिया लहजे में कहा, “लगता है हाथी भी महंगाई से परेशान होकर खुद शॉपिंग करने निकल पड़ा है.”
Thai elephant breaks into local grocery store to steal rice crackers and a banana pic.twitter.com/wFbuEGNYSK
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) June 4, 2025
ये भी पढ़ें- कैमरा ऑन करते ही कोबरा ने मुंह से उगल दी बिल्ली, सामने आया खतरनाक वीडियो!