/newsnation/media/media_files/2025/02/28/qTyfQLgNYOeBL4OmuPQF.jpg)
अभय सिंह Photograph: (News Nation)
IIT BABA ABHEY SINGH: सोशल मीडिया पर सनसनी बने IIT बाबा उर्फ अभय सिंह ने इंटरव्यू में खुद को कल्कि अवतार होने का दावा किया है. यह इंटरव्यू उन्होंने न्यूज नेशन को दिया, जहां उन्होंने अपनी कथित आध्यात्मिक यात्रा और धर्म स्थापना की बात कही. हालांकि, जब इंटरव्यू के दौरान अन्य धर्मगुरु पहुंचे, तो IIT बाबा वहां से इंटरव्यू छोड़कर चले गए.
IIT बाबा का दावा – “हम कल्कि के अवतार हैं”
IIT बाबा ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे एक खास यात्रा पर हैं और उनका उद्देश्य धर्म की स्थापना करना है. उन्होंने यह भी दावा किया कि वे कलियुग के अंत में धर्म की पुनर्स्थापना करने वाले कल्कि अवतार हैं. इंटरव्यू में उन्होंने आध्यात्म से जुड़े कई राज भी खोले और अपने विचारों को विस्तार से रखा. आईआईटी बाबा अपनी ब्रेकअप की कहानी भी विस्तार से बताया.
उन्होंने बताया कि वो कहीं और पढ़ने के लिए चली गई. वह कहते हैं कि अब उसकी याद नहीं आती है. हालांकि, जब डिबेट के दौरान अन्य धर्मगुरु भी वहां पहुंचे, तो माहौल अचानक गरम हो गया. IIT बाबा ने उन धर्मगुरुओं के साथ दुर्व्यवहार किया और बाद में इंटरव्यू छोड़कर वहां से निकल गए.
वायरल होने के बाद लगातार सुर्खियों में IIT बाबा
IIT बाबा अभय सिंह पहली बार तब चर्चा में आए थे, जब महाकुंभ के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू के बाद उनका वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के बाद वे सोशल मीडिया पर तेजी से पॉपुलर हो गए और उन्हें कई लोग फॉलो करने लगे. देखते ही देखते वे एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए.उनकी बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे लगातार बड़े प्लेटफॉर्म्स और न्यूज चैनलों को इंटरव्यू दे रहे हैं. लेकिन इस बार इंटरव्यू के दौरान उनका व्यवहार चर्चा का विषय बन गया है.
'माया' को छोड़ना नहीं है…जानिए IITbaba ने ऐसा क्यों कहा#NewsNation#Exclusive | @irohitr@garg_amritapic.twitter.com/6lhyH5miIR
— News Nation (@NewsNationTV) February 28, 2025
बाबा को लेकर लोगों ने क्या कहा?
कुछ लोग इसे उनका प्रचार पाने का तरीका बता रहे हैं. कुछ का मानना है कि IIT बाबा वास्तव में एक अलग विचारधारा रखते हैं और इसलिए उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, कई लोग उनके बर्ताव की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर वे सच में कल्कि अवतार होते, तो उन्हें धर्मगुरुओं के सामने भागना नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें- क्या मरने के बाद आत्माओं का पुनर्जन्म होता है, क्या कहता है साइंस?