/newsnation/media/media_files/2025/08/09/viral-train-video-2025-08-09-17-36-56.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों लोगों को हैरान कर रहा है. इसमें साफ-सुथरी सड़क पर बाइक और कार सवार अचानक रुक जाते हैं, जबकि ऊपर पुल से ट्रेन गुजर रही होती है. हैरानी की बात यह है कि सड़क पूरी तरह खाली है, कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं, और न ही पुलिस ने गाड़ियों को रुकवा रखी है.
आखिर ट्रेन आते ही लोग रुक जाते हैं क्यों?
वीडियो में दिखता है कि कई बाइक सवार और ड्राइवर पुल के नीचे रुककर इंतजार कर रहे हैं. ऊपर से ट्रेन गुजरती है और नीचे की सड़क पूरी तरह खुली है. वीडियो पर लिखा है कि ट्रेन पुल पर है, सड़क साफ है, लेकिन फिर भी हम रुकते हैं. इंडिया इज़ नॉट फॉर बिगिनर्स.
यहां ऐसा ही होता है
असल वजह शायद बाहरी लोगों को न पता हो, लेकिन भारतीय इसे तुरंत समझ जाते हैं. भारत की कई पुरानी ट्रेनों में अब भी खुले टॉयलेट सिस्टम हैं, जहां से मानव मल सीधे पटरी पर गिरने के चांस रहते हैं. अगर आप दुर्भाग्य से पुल के नीचे खड़े हैं, तो यह आपके ऊपर भी गिर सकता है.
यही वजह है कि लोग ट्रेन पूरी तरह निकलने तक नीचे से गुजरने का रिस्क नहीं लेते हैं. ये ट्रैफिक नियम नहीं, बल्कि एक तरह से अनचाही बारिश से बचाव का स्थानीय अनुभव है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इंडिया में कुछ भी हो सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि विदेशी नागरिकों को हमेशा उलझन ही रहता है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
But Why ?? 🤔🤔 pic.twitter.com/XuYXGXt5t5
— SriSathya (@sathyashrii) August 7, 2025
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- जमीन के अंदर से शख्स को मिला सोने से भरा बक्सा, फिर जो हुआ