/newsnation/media/media_files/2025/05/21/awkKSkfnww0QNPaxoo6T.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई रोमांचक वीडियो रोजाना देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ दृश्य ऐसे होते हैं जो लोगों को चौंका देते हैं और जंगल के नियमों पर फिर से सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें जंगल का राजा कहे जाने वाले शेर को पीछे हटते हुए देखा गया और वो भी हाथियों के सामने से.
शेरों से कांपता है जंगल
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथियों का झुंड जंगल के रास्ते से आराम से गुजर रहा होता है. तभी सामने से शेरों का एक झुंड दिखाई देता है. आमतौर पर माना जाता है कि शेर की मौजूदगी से जंगल कांपता है, लेकिन इस वीडियो में नजारा बिल्कुल उल्टा दिखाई देता है. शेर एक स्थान पर आराम से बैठे हुए नजर आते हैं, लेकिन हाथियों को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती.
शेरों को पीछे हटना पड़ता है
जैसे ही हाथी शेरों के करीब पहुंचते हैं, वे अचानक आक्रामक हो जाते हैं और शेरों की ओर बढ़ना शुरू कर देते हैं. यह हमला बहुत खतरनाक तो नहीं था, लेकिन इतना जरूर था कि शेरों को अपनी जगह छोड़कर पीछे हटना पड़ा. हाथियों की ताकत और उनकी संख्या के आगे शेरों को झुकना पड़ा और वे वहां से चुपचाप निकल गए.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि “जंगल में असली ताकतवर तो हाथी होता है, उससे पंगा लेना किसी के बस की बात नहीं है.” वहीं कुछ ने लिखा, “शेर भले ही जंगल का राजा कहलाता हो, लेकिन जब हाथी सामने हो तो उसकी भी चाल बदल जाती है.”
वीडियो के कमेंट सेक्शन में यह बहस छिड़ गई है कि जंगल का असली बादशाह कौन है शेर या हाथी? जहां एक ओर शेरों की दहाड़ का कोई मुकाबला नहीं, वहीं दूसरी ओर हाथियों की एकजुटता और ताकत उन्हें जंगल का अघोषित शासक बना देती है. यह वीडियो एक बार फिर यह साबित करता है कि जंगल में सिर्फ डर नहीं, रणनीति और समझदारी भी मायने रखती है — और इस बार हाथियों ने वो साबित कर दिखाया.
ये भी पढ़ें- सिरकटे सांप ने सोशल मीडिया की दुनिया में मचाई खलबली, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन