/newsnation/media/media_files/2025/05/19/9SAHFik2AHvdefsPFf5U.jpg)
केदारनाथ कपल किसिंग वीडियो वायरल Photograph: (X)
Kedarnath kissing video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक एडल्ट कपल केदारनाथ के रास्ते में पब्लिक प्लेस पर खुलेआम किस कर रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल किसी तरह की परवाह किए बिना खुलेआम रोमांस कर रहे हैं, जबकि आसपास लोग आवाजाही कर रहे हैं.
वीडियो देख गुस्से में हैं लोग
कई यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे लोग केदारनाथ जैसी पवित्र जगह पर जाने का हक नहीं रखते, जो सार्वजनिक रूप से अश्लीलता फैलाते हैं. इसके अलावा, कुछ यूजर्स का मानना है कि इस तरह के व्यवहार से धार्मिक स्थलों की पवित्रता और शांति भंग होती है. कुछ ने तो यह भी कहा कि पवित्र स्थलों पर ऐसे कृत्यों से श्रद्धालुओं को मानसिक कष्ट पहुंचता है.
क्या खुले में रोमांस करना अपराध है?
भारत में सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक रूप से किस करने या रोमांस करने को भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत अपराध नहीं माना जाता, लेकिन अगर यह किसी सार्वजनिक शांति या शिष्टाचार का उल्लंघन करता है, तो इसे शहरी असभ्यता (public obscenity) के रूप में देखा जा सकता है.
अगर किसी व्यक्ति की या समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई हो सकती है, जैसे कि "अश्लीलता फैलाना" या "आचार संहिता का उल्लंघन करना".
हालांकि, इसके बावजूद हर जगह यह व्यवहार स्वीकार्य नहीं होता. विशेष रूप से धार्मिक स्थलों, जैसे कि केदारनाथ में, जहां श्रद्धालु धार्मिक आस्था के साथ आते हैं, ऐसे कृत्य समाजिक विवाद पैदा कर सकते हैं और पवित्रता को भंग कर सकते हैं. इसलिए, इस तरह की घटनाओं को लेकर लोगों की आलोचना और हंगामा स्वाभाविक है.
केदारनाथ धाम के रास्ते में अश्लील हरकतें, वीडियो वायरल#kedarnath#kedarnathdham#kedarnathtemple#uttarakhand#chardhamyatra2025@uttarakhandcops@BKTC_UK@satpalmaharajpic.twitter.com/HUenPIfmkM
— Devbhoomi Dialogue (@Devbhoomidialo) May 19, 2025
ये भी पढ़ें- सांप और मॉनिटर लिजार्ड में हुआ खूनी जंग, दोनों ने नहीं मानी हार फिर जो हुआ!