सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने वाले हैं, जिसे देखने के बाद एक पल के लिए आपको विश्वास ही नहीं होगा कि क्या वाकई में ये तलवार कुंभ कर्ण का है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मिली कुंभकर्ण की तलवार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुंभकर्ण की तलवार नजर आ रही है. खुदाई के दौरान इतनी बड़ी तलवार मिली है, जो वाकई हैरान करने वाला है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां कई कर्मचारी मौजूद हैं. इस तलवार को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में खुदाई के दौरान मिली है.
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह वीडियो फर्जी है और इस वीडियो को AI द्वारा बनाया गया है. इसमें कोई शक नहीं कि आज ऐसे AI से वीडियो नहीं बनाए जा सकते. साथ ही न्यूज नेशन भी इस तरह के वीडियो को पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- नहीं मिली खेत तो ऑटो की छत के ऊपर करने लगा युवक खेती, देख वीडियो नहीं होगा यकीन!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. एक्स यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, श्रीलंका में मिली कुंभकर्ण की तलवार रामायण कोई मिथक नहीं है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई किसे तुम मूर्ख बना रहे हो? इस तरह के फर्जी वीडियो पोस्ट करके लोगों पागल कर दिए हो. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में एआई कुछ भी बना सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सच में भाई ये काफी बड़ा है. वीडियो पर कई लोगों ने बताया है कि ये वीडियो रियल नहीं है.
ये भी पढ़ें- पुलिस के जवान ने ऑन ड्यूटी महिला को किया KISS, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!