Ladakh Haunted Place: सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियोज कई बार काफी ज्यादा हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक मंजर एक ट्रैवल व्लॉगर ने अपने कैमरे में कैद किया है. यहां व्लॉगर एक रहस्यमय स्थल पर खड़ा है, जो काफी सुनसान दिखाई दे रही है. हालांकि यहां एक पत्थर नुमा चीज के करीब सैंकड़ों पानी की बोतलें पड़ी हैं. व्लॉगर के मुताबिक, इस जगह को भूतिया माना जाता है. कहा जाता है कि, इसके पीछे की कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प है.
दरअसल इंस्टाग्राम पर rover_shutterbug नाम का एक कंटेंट क्रिएटर अपनी साइकिल पर देशभर की जगहों को एक्सप्लोर करता है. ये वीडियो भी उसने उसकी जयपुर से लद्दाख यात्रा के दौरान ही कैद की है.
यूजर ने इस भी इस जगह को भूतिया करार दिया है. साथ ही कहा है कि, "पहली नज़र में ऐसा लग सकता है कि शायद लोगों ने शराब पीने के बाद यहां पानी की बोतलें फेंक दी हैं, या यहां कूड़ा इकट्ठा कर दिया है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। लोग इस स्थान पर स्वयं आते हैं और पानी की बोतलें चढ़ाते हैं." देखिए वीडियो:
चलिए अब जानते हैं इस अनोखी प्रथा का मूल कारण, तो असल में इसके पीछे की वजह एक ट्रक ड्राइवर की दुखद मौत है. कथित तौर पर साल 1999 में इस मंदिर के पास ट्रक ड्राइवर की प्यास से मौत हो गई थी. तब से यहां से जो भी गुजरता है, उसे पानी की बोतल जरूर देता है. हालांकि rover_shutterbug ने पानी की बोतल तो नहीं दी, लेकिन आदर भाव से पत्थर पर थोड़ा पानी जरूर डाल दिया. ट्रैवल व्लॉगर ने बताया कि, कुछ लोगों ने मंदिर में तंबाकू और जर्दा भी चढ़ाया हुआ था.
बता दें कि, इस वायरल वीडियो पर अबतक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने कहा कि, ऐसा करने से बेहतर होगा कि वहां पानी की टंकी जैसा कुछ बनाया जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह प्यास से न मरे. दूसरे ने कहा कि इससे प्लास्टिक कचरा फैल रहा है, पानी डालना चाहिए, तो बेहतर होता.