आसमान से गिरा विमान, तेजी से वायरल हो रहा है हादसे का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हल्का विमान अचानक से जमीन पर गिर जाता है. इस विमान को गिरते हुए देख हर किसी ने हैरानी जताई.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हल्का विमान अचानक से जमीन पर गिर जाता है. इस विमान को गिरते हुए देख हर किसी ने हैरानी जताई.

author-image
Ravi Prashant
New Update
light weight plane

विमान क्रैश वीडियो वायरल Photograph: (X)

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के नॉर्दर्न बीचेज इलाके में रविवार दोपहर एक लाइट विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. यह हादसा मोना वेल गोल्फ कोर्स पर हुआ, जहां दोपहर लगभग 2 बजे पाईपर चेरोकी विमान अचानक जमीन से टकरा गया. राहत की बात यह रही कि विमान में सवार दोनों लोग, जिनकी उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है, मामूली चोटों के साथ सुरक्षित बाहर निकल आए.

मजबूरन गोल्प कोर्स में लैंड कराना पड़ा प्लेन

Advertisment

जानकारी के मुताबिक यह विमान कैम्पडेन से दोपहर 1 बजे उड़ा था और इसे वोलोंगोंग में उतरना था. विमान में एक प्रशिक्षक पायलट और एक छात्र सवार थे. उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद विमान को मजबूरन गोल्फ कोर्स पर उतारना पड़ा. घटना के समय गोल्फ खेल रहे कई लोग विमान को अपने ऊपर से गुजरते देख हैरान रह गए. लैंडिंग के दौरान विमान का कुछ मलबा मैदान में बिखर गया, हालांकि पूरी एयरक्राफ्ट संरचना लगभग सुरक्षित रही. 

ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो (ATSB) ने बताया कि प्राथमिक जांच में विमान के इंजन लॉस की आशंका जताई जा रही है. ATSB ने सभी गवाहों और जिनके पास घटना का वीडियो फुटेज है, उन्हें अपनी वेबसाइट पर जमा करने की अपील की है.

विस्तृत तरीके से होगी जांच

जांच एजेंसी के अनुसार, अब पायलटों, प्रत्यक्षदर्शियों और संबंधित पक्षों से बयान लिए जाएंगे. इसके साथ ही फ्लाइट डेटा, वीडियो रिकॉर्डिंग, मौसम की जानकारी और विमान की मेंटेनेंस हिस्ट्री को भी जांच में शामिल किया जाएगा. अगर जरूरी हुआ तो विमान के हिस्सों को कैनबरा स्थित तकनीकी केंद्र में आगे की जांच के लिए भेजा जाएगा. ATSB ने कहा है कि विस्तृत जांच पूरी होने के बाद अंतिम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी, जिसमें कारणों और सुरक्षा से जुड़ी अहम सिफारिशें शामिल होंगी.

ये भी पढ़ें- 6 साल के चीनी बच्चे ने दुनिया को सोचने पर कर दिया मजबूर, भारत में भी हो रही है जमकर चर्चा

Viral Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment