/newsnation/media/media_files/2025/06/04/2X73oQF6VCf3uCu4SaFU.jpg)
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल हो जाता है. हालांकि यहां जो वायरल हो रहा है जरूरी नहीं है कि वह हकीकत भी हो. लेकिन टेक्नोलॉजी के जमाने में लोग अपनी क्रिएटिविटी के जरिए काफी कुछ साझा कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रामायण काल के खजाने के तौर पर भगवान श्रीराम के मुकुट मिलने का दावा किया जा रहा है. आखिर क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई आइए जानते हैं.
वायरल हो रहा भगवान राम के मुकुट मिलने का वीडियो
सोशल मीडिया पर रातों रात कुछ भी वायरल हो सकता है. यही वजह है कि लोग इस प्लेटफॉर्म पर जो मन में आता शेयर कर देते हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें रामायण काल के दौरान भगवान श्रीराम के पहने मुकुट के मिलने का दावा किया जा रहा है. इसे रामायण के वक्त का खजाना भी बताया जा रहा है. वीडियो में समुद्र में से एक क्रेन एक मुकुट बाहर निकालती दिख रही है.
मुकुट देखने में काफी विशाल लग रहा है. सोने और रत्नों से जड़े इस मुकुट के एक शिप पर रखा जाता है जहां पुलिस और सुरक्षाबल भी इसकी सिक्योरिटी में तैनात दिखाई देते हैं.
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
इस वीडियो को mrmahadevshorts1 के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर ही समझ में आ जाता है कि ये आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI)से जुड़ा है. जी हां ये वीडियो एआई जेनरेटेड है और इसमें काल्पनिक रूप में भगवान के मुकुट के मिलने का दावा किया गया है. न्यूज नेशन भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स के भी कमेंट सामने आ रहे हैं. इस वीडियो पर विनायक मिश्रा नाम के एख यूजर ने लिखा- ये फेक वीडियो है एआई से एडिट किया गया है. वहीं एक अन्य यूजर ने मुकुट मिलने पर जय श्री राम लिख दिया. एक अन्य यूजर संदीप सोनी ने लिखा- नेवी पुलिस व्हाइट ड्रेस में होती है न की खाकी ड्रेस में.
यह भी पढ़ें - समुद्र से मिल गया भगवान राम का धनुष, क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई