सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या सामने आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री की जेब मार लेता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो यात्रियों के साथ चढ़ता है और यात्रियों के साथ सटता है और फिर पर्स मार लेता है.
ऐसे मार लेता है पर्स
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक यात्रियों के साथ ट्रेन में चढ़ने का नाटक करता है. जैसे ही भीड़ इकट्ठा होती है, वह यात्रियों के पास सटकर उनकी जेब से पर्स निकाल लेता है. भीड़ का फायदा उठाकर वह अपना काम चुपचाप अंजाम देता है और किसी को शक तक नहीं होता. यह वीडियो घटना के दौरान मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
रेलवे समय-समय पर उठाता है कदम
इस तरह की घटनाएं रेलवे स्टेशनों पर आम हो गई हैं, खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों और त्योहारों के दौरान. जेबकतरे भीड़ का फायदा उठाकर अपना अपराध करते हैं और बड़ी ही सफाई से गायब हो जाते हैं. यात्रियों को इस तरह के अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. रेलवे पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हैं. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी (GRP) ने यात्रियों को सतर्क रहने और अपने कीमती सामान का ध्यान रखने की अपील करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- युवक ने की सरेआम Kiss करने की हिम्मत, फिर जो हुआ, देख नहीं भूलेंगे आप!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ये आम बात है. एक यूजर ने लिखा कि वैसे ये वीडियो मैसेज के लिए बनाया गया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ट्रेन में चढ़ते वक्त बिल्कुल ध्यान देने की जरुरत है.
ये भी पढ़ें- तो ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक जॉब्स, देख अपनी नौकरी लगेगी प्यारी!