/newsnation/media/media_files/2025/07/31/tiger-video-viral-2025-07-31-10-59-23.jpg)
Tiger Video Viral: जानवरों की अपनी दुनिया होती है. वह भी अपनी दुनिया में मस्त रहते हैं. वह भी चाहते हैं कि कोई न तो उन्हें डिस्टर्ब करे और ना ही उनके साथ किसी तरह के छेड़खानी. इन जानवरों में टाइगर भी शामिल है. कहते हैं टाइगर आमतौर पर किसी इंसान पर हमला नहीं करता. लेकिन अगर कोई उसे छेड़ दे तो उसे छोड़ता भी नहीं है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक शख्स टाइगर को जाली के पीछे से चिढ़ा रहा होता है इसके बाद जो होता है उसका वीडियो वायरल हो रहा है.
टाइगर से पंगा ले लेता है शख्स
कई लोगों की आदत होती है कि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. फिर चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत क्यों न चुकाना पड़े. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में शख्स को देखकर भी लग रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक युवक जालियों पर चढ़कर टाइगर को चिढ़ाने की कोशिश करता है. इस शख्स को लगता है कि टाइगर इतनी ऊंचाइ पर तो उसे पकड़ नहीं पाएगा.
आगे क्या होता है
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही शख्स इस टाइगर की ओर से हाथ बढ़ाकर इशारे करने लगता है तो पहले तो टाइगर ज्यादा कुछ नहीं करता लेकिन अगले ही पल वह ऐसी छलांग लगाता है कि सीधा शख्स को दबोच लेता है.
क्या है वीडियो की सच्चाई
दरअसल ये वीडियो पूरी तरह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस तकनीक से तैयार किया गया है. हालांकि इससे मैसेज सही देने की कोशिश की गई है कि जानवरों की अपनी टेरेटरी होती है और उन्हें उस टेरेटरी में अकेला छोड़ देना चाहिए. बहरहाल इस ऐआई जेनरेटेड वीडियो को पहले नजर में देखकर यकीन नहीं होता है. लेकिन बाद में समझ आ जाता है कि ये वीडियो फेक है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
(डिसक्लेमरः न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही इस कटेंट को लेकर किसी भी तरह जिम्मेदार है. ये सिर्फ सोशल मीडिया पर एआई से तैयार किए गए वीडियो हैं जो दर्शकों तक साझा किए गए हैं.)