/newsnation/media/media_files/2025/06/12/wT68lGoK5X0Wzjfs4f0U.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद दिलचस्प और मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो बंदर नजर आ रहे हैं जो कैमरे के सामने खड़े होकर व्लॉग बना रहे हैं. वे खुद को केदारनाथ में बताते हैं और उनके पीछे प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर भी साफ दिखाई देता है.
बंदर कर रहे हैं व्लॉगिंग “हम पहुंचे केदारनाथ”
वीडियो में दोनों बंदर इंसानों की तरह बात कर रहे हैं और कहते हैं, “नमस्ते दोस्तों! हम केदारनाथ पहुंच चुके हैं. यहां बहुत ठंड है, लेकिन दर्शन करके मन को शांति मिली…”. बंदरों का यह अंदाज़, कैमरे में देखने की एक्टिंग और व्लॉगर जैसी बॉडी लैंग्वेज देखकर कोई भी पहली नजर में हैरान रह जाएगा. पीछे बर्फ से ढका इलाका और मंदिर की मौजूदगी वीडियो को और भी असली बना देती है.
ये वीडियो है एआई की जादूगरी
हालांकि यह वीडियो जितना असली दिखता है, उतना है नहीं. असल में यह AI-जनरेटेड वीडियो है जिसे आधुनिक तकनीक की मदद से बनाया गया है. वीडियो में बंदरों की आकृति, हाव-भाव, यहां तक कि आवाज़ भी बेहद स्वाभाविक और रियलिस्टिक लगती है.
AI के माध्यम से अब इस तरह के hyper-realistic एनिमेशन तैयार किए जा सकते हैं, जिसमें जानवर इंसानों की तरह बोलते और व्यवहार करते नजर आते हैं. इस वीडियो को देखकर आम दर्शक के लिए यह समझना मुश्किल है कि यह असली है या नकली.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स व कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने मज़ाक में लिखा, “लगता है अब बंदर भी यूट्यूबर बन गए!” दूसरे ने कहा, “AI के ज़माने में अब कुछ भी संभव है.” यह वीडियो भले ही मज़ाकिया हो, लेकिन यह AI की ताकत और संभावनाओं को भी दिखाता है. आने वाले समय में ऐसे ही कई कंटेंट हमारी आंखों के सामने होंगे जो दिखेगा असली, पर होगा नकली.
ये भी पढ़ें- एक यात्री ने क्रैश से पहले ही बताए थे प्लेन में है गड़बड़ी, सामने आया ये वीडियो