/newsnation/media/media_files/2025/05/14/XvBHh5kee97ws2VC8tpD.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम युवक अपने बयानों से विवादों में घिर गया है. इस वीडियो में युवक कहता है, “मेरा जन्म भारत में हुआ है. मैं इंडिया में बड़ा हुआ हूं. मैं यहां कई साल रहा हूं, लेकिन अगर भारत और पाकिस्तान के बीच कोई स्थिति बनती है, तो मैं पाकिस्तान का समर्थन करूंगा.” युवक आगे कश्मीर का मुद्दा भी उठाता है और कहता है कि “हम मुस्लिम हैं और पूरी दुनिया के मुसलमान एक शरीर की तरह हैं. चाहे वो किसी भी रंग, जाति या देश के हों, सभी मेरे भाई-बहन हैं. हम सब अल्लाह के बंदे हैं.”
कहां का है ये वीडियो
यह वीडियो किस जगह का है, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया, और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- “मैं एक पाकिस्तानी हूं और मैं खुलकर कहूंगा", पाकिस्तान से सामने आया गजब का वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
एक यूजर ने लिखा, “भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करना केवल इस वजह से कि पाकिस्तान मुस्लिम देश है? ऐसे लोगों पर कैसे भरोसा किया जाए?” कई लोगों ने इस युवक की सोच पर सवाल उठाते हुए उसे ट्रोल भी किया है, वायरल वीडियो ने देश में धर्म और राष्ट्रभक्ति को लेकर नई बहस को जन्म दे दिया है. एक यूजर ने लिखा कि इन्ही लोगों के कारण भारत के मुसलमानों के खिलाफ हो जाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है.
I want every Non Muslim to watch this video. pic.twitter.com/pQgYdnHAdY
— E A G L E (@JesvinGeo) May 13, 2025
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से आया है ये वीडियो, पाकिस्तान महिला एंकर हंसाते-हंसाते देगी रुला