सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को संसद में हंगामा करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, ये न्यूजीलैंड की संसद का वीडियो है, जहां माओरी पार्टी के सांसदों ने जनजातीय अधिकारों से संबंधित एक विवादास्पद विधेयक के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पारंपरिक माओरी हाका डांस किया और विधेयक की प्रतियां फाड़ दीं. यह विरोध इतना तीव्र था कि संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.
क्या है पूरा मामला?
विधेयक जिसे एसीटी पार्टी ने पेश किया, ट्रीटी ऑफ वेटांगी (Waitangi) की व्याख्याओं को सीमित करने का प्रयास करता है. इस ऐतिहासिक संधि को न्यूजीलैंड का आधारभूत दस्तावेज माना जाता है, जो माओरी जनजातियों और सरकार के बीच संबंधों की रूपरेखा तय करता है. माओरी नेताओं और समर्थकों का मानना है कि यह विधेयक उनके अधिकारों को कमजोर करने का प्रयास है.
ये डांस एकता प्रतीक है
माओरी सांसदों के प्रदर्शन ने इस विधेयक के प्रभावों को लेकर गहरी चिंताओं को सामने रखा है. हाका डांस, जो परंपरागत रूप से विरोध और एकता का प्रतीक है, इस विरोध का एक मजबूत सांस्कृतिक बयान बन गया. माओरी समुदाय के लिए यह प्रदर्शन उनके अधिकारों और पहचान की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था.
क्या हो रहा है विरोध?
एसीटी पार्टी के अनुसार, यह विधेयक ट्रीटी ऑफ वेटांगी की आधुनिक व्याख्या को सीमित करके देश में एक समान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेगा. दूसरी ओर, माओरी नेताओं का कहना है कि यह विधेयक उनकी ऐतिहासिक संधियों और सांस्कृतिक अधिकारों के खिलाफ है. यह विवाद न्यूजीलैंड में माओरी समुदाय और सरकार के बीच संबंधों पर लंबे समय से चल रही बहस को फिर से उजागर करता है. ट्रीटी ऑफ वेटांगी की व्याख्या और इसके कानूनी प्रभावों को लेकर असहमति देश की राजनीति का एक महत्वपूर्ण विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- शख्स ने अपनी भैंस के लिए बनवाया 2 करोड़ का सोने का चेन, लोग बोले- ‘ये है असली लग्जरी’