हम सबकी जिंदगी में एक ख्वाहिश ऐसी होती है जिसे हम जीवन के अंतिम छोर पर जाकर भी पूरी करना चाहते हैं. हालांकि कुछ की चाहत पूरी होती है तो कुछ अधूरे ख्वाब अपने साथ लेकर चले जाते हैं. लेकिन 100 साल की दादी की एक बेहद ही अजीबो गरीब इच्छा को पूरा किया गया.
अमेरिकी की रहने वाली दादी रूथ ब्रायंट की इच्छा थी कि वो अपना 100वें जन्मदिन पर जेल जाए. जी हां पढ़कर थोड़ी हैरानी हुई ना. जेल शब्द से ही हम दूर भागते हैं. लेकिन दादी की इच्छा थी कि वो जेल के सेल में जाकर अपना 100वां जन्मदिन मनाए.
अब आप सोच रहे हैं कि क्या दादी की इच्छा पूरी हुई. तो हम आपको बताते हैं कि अब दादी की इच्छा थी में तब्दील हो गई है. जी हां बुजुर्ग महिला की इच्छा को पूरा किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काउंटी शेरिफ ऑफिस के एक अधिकारी को दादी की ख्वाहिश के बारे में बता था. उन्होंने रूथ ब्रायंट की इच्छा को पूरी करने के लिए अपने दो डिप्टी साथी को उनके पास भेजा.
इसे भी पढ़ें:सावधान! अब आपके Pet को भी हो सकता है कोरोना, यहां पहला मामला आया सामने
दो पुलिसकर्मी 100 साल की दादी को कैदियों की तरह पकड़ कर जेल ले आए. उनके हाथों में हथकड़ी भी पहनाई गई थी. पुलिसकर्मी ने उनके साथ कैदियों जैसा ही व्यवहार किया गया. गाड़ी के साइरन बजाकर उन्हें जेल लाया गया.
बताया जा रहा है कि जब दादी को जेल लाया जा रहा था तो वो बोल रही थी कि मुजे धक्का मत मारना मेरे घुटनों में दर्द है. सब हंस रहे थे. हालांकि इस दौरान उनकी बेटी को कुछ भी नहीं पता था वो हैरानी के साथ सब देख रही थी.
और पढ़ें:VIDEO VIRAL : 'मैं चीन से आया हूं...', युवक के इतना कहते ही दिल्ली मेट्रो हो गई खाली
दादी को जेल लाया गया और उन्हें कैदियों वाला ड्रेस दिया गया. कुछ देर तक उन्हें जेल में रखा गया और फिर छोड़ दिया गया. चीफ जेलर ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. जब वो घर पहुंचे तो उनका केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. दादी की इच्छा पूरी होने के बाद वो बेहद ही खुश नजर आईं.
Source : News Nation Bureau