आमतौर पर 50 की उम्र पार करने के बाद इंसान खुद को बूढ़ा समझने लगते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके कारनामे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां, अल्फ्रेड ‘अल’ ब्लाशके नाम के एक शख्स ने 103 साल और 181 दिनों की उम्र में 14,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी.
ये भी पढ़ें- Viral: दादी को बचाने के लिए खूंखार सांड से भिड़ गया पोता, वीडियो देख दहल जाएंगे आप
बताते चलें कि 3 साल पहले अल्फ्रेड ने अपने 100वें जन्मदिन के मौके पर पहली बार स्काइडाइविंग की थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने जुड़वा पोतों से वादा किया था कि वे उनकी ग्रेजुएशन होने पर एक बार फिर स्काइडाइविंग करेंगे.
ये भी पढ़ें- Video: नियमित रूप से करें ये 7 एक्सरसाइज, छू भी नहीं पाएगा कोरोना वायरस
अब जब अल्फ्रेड के पोते ग्रेजुएट हो गए तो उन्होंने अपना 3 साल पुराना वादा भी पूरा किया. अल्फ्रेड ने 14,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक विमान से छलांग दी. इसी के साथ उन्होंने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है. अल्फ्रेड के कारनामे को कवर करने के लिए वहां तमाम मीडियाकर्मी और कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Viral: क्या भारत में खत्म हो चुका है कोरोना वायरस, मुंबई की ये वीडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप
बता दें कि अल्फ्रेड को आसमान में 14,000 फीट की ऊंचाई से जमीन पर आने में 5 मिनट का समय लगा. अल्फ्रेड ने जब विमान से छलांग लगाई थी, उस समय उन्होंने 193 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 6 हजार फीट तक का सफर तय किया था. इस तूफानी कारनामे को पूरा करने के बाद अल्फ्रेड ने कहा, ‘बढ़िया है, सब कुछ अच्छे से हो गया.’
Source : News Nation Bureau