महाराष्ट्र में चंद्रपुर के सावली में एक खेत मे 12 फिट लंबा अजगर निकलने से लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यू कर लिया है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. शाम को खेत से घर लौटते समय एक किसान को अजगर दिखा, अजगर दिखने में काफी विशाल था. इसे देखकर किसान काफी डर गया था, उसने इसकी जानकारी वन विभाग को दी, साथ ही खेत मे अजगर होने की बात गांव मे भी फैल गई. वन विभाग की टीम के साथ गांव के लोग भी खेत मे जमा होने लगे. इसके बाद वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. यह अभियान काफी देर तक चला. खेत में घूम रहे अजगर को काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया.
जब टीम अजगर को पकड़ने के लिए पहुंची तो गांव वाले काफी डरे हुए थे. टीम ने जब अजगर को देखा तो पाया ये काफी लंबा था. वन कर्मी उसे अपने साथ ले गए. अजगर को पकड़ने के बाद वन दरोगा ने बताया कि उसकी लंबाई 12 फीट तथा वजन लगभग 35 किलो है. इस तरह का अजगर मध्यप्रदेश के सागर के कर्रापुर के पास निमोन पड़वार में वन विभाग को मिला था। यहां पर 12 फीट लंबा और 40 किलो वजनी अजगर पकड़ा गया। अजगर खेत के पास से निकले नाले के किनारे सियार (लड़ैया) को पकड़कर निगलने की कोशिश कर रहा था।
Source : News Nation Bureau