Cobra Viral Video: कर्नाटक के अगुम्बे गांव में विशालकाय कोबरा निकला है. सांप के निकलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इस दौरान सांप का डरावना रूप देखकर लोग कांप गए. कोबरा सांप काफी लंबा था. उसका फन भी काफी बड़ा था. आपने ऐसा कोबरा सांप पहले कभी नहीं देखा होगा! अब इस सांप का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्नेक कैचर्स कोबरा सांप को पकड़ते हुए दिखते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो @ajay_v_giri नाम के यूजर ने पोस्ट किया है.
किसने शेयर किया है ये वीडियो
अजय गिरी अगुम्बे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन (ARRS) के फील्ड डायरेक्टर हैं. उन्होंने ही इस कोबरा के रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो पोस्ट किया है. अजय गिरी ने पोस्ट के साथ बताया कि पकड़े गए कोबरा सांप की लगभग लंबाई 12 फीट है. सांप को सड़क पार करते हुए देखा गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने सांप को भगाने की कोशिश की और फिर वह घर के अंदर झाड़ियों में जाकर छिप गया.
सांप को देख उड़ गए लोगों के होश
अजय गिरी आगे लिखते हैं कि घर में रहने लोगों जैसे ही सांप के घुसने की खबर मिली. वैसे ही उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. आस-पड़ौस में रहने वाले लोगों भी होश उड़ गए. उन्होंने चिंता सताने लगी कि अगर कोबरा सांप उनके यहां आ गया तो क्या होगा. इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद अगुम्बे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन (ARRS) को रिहायशी इलाके में सांप होने के बारे में सूचित किया गया. ARRS ने मौके पर पहुंचने से पहले लोगों को जरूरी सावधानी बरतने को कहा.
यहां देखें- 12 फीट लंबे कोबरा सांप का वीडियो
इसके कुछ ही देर के बाद ARRS की स्नेक कैचर टीम मौके पर पहुंच गई और फिर उन्होंने बड़ी ही सावधानी से कोबरा सांप का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कोबरा सांप काफी लंबा और फुर्तीला था. जब स्नेक कैचर उसे पकड़ने की कोशिश करते वो इधर उधर भाग जाता. काफी देर की मशक्कत के बाद ARRS की टीम सांप को पकड़ने में कामयाब रही. तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांप ली. बाद में स्थानीय लोगों और वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau