सोशल मीडिया (Social Media)में पिछले कई दिनों ने अफवाहों का बाजार गर्म है. अब एक फेक न्यूज (Fake News) तेजी से वायरल (Viral) हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 2000 के नोट बंद होने जा रहे हैं और इस वजह से आरबीआई ने अपने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दिया है. इन दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द होने को यह मेसेज तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. आरबीआई ने ट्वीट कर इस खबर को भ्रामक बताया है.
आजकल सोशल मीडिया (Social Media)में पिछले कई दिनों से वायरल (Viral) हो रहे मैसेज में कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. अफवाह फैलाने वालों का दाव है कि कुछ बड़ा होने वाला है. कई लोगों ने तो इसे 2000 रुपये के नोट और कश्मीर से भी जोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः बिना छुट्टी लिए यूपी पुलिस के सिपाही ने किया ये काम, हर कोई हुआ उसका मुरीद
दावा किया जा रहा है कि 2000 रुपये के नोट कश्मीर मुद्दों को लेकर बंद किया जा रहा है. साथ में एक न्यूज चैनल का क्लिप भी शेयर किया जा रहा है जिसमें एक एसआईटी की ओर से सरकार को की गई कुछ सिफारिशों के बारे में बताया जा रहा है.