Advertisment

2000 Note Exchange: यहां 2000 नोट के बदले मिल रहा 2100 का सामान! नहीं टूट रही ग्राहकों की लाइन

2000 Note Exchange: देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बाजार में 2000 के नोट का चलन खत्म करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही लोगों से दो हजार का नोट या तो अपने खाते में जमा करने या फिर बैंक से बदलने की अपील की है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
2000 Note Exchange

2000 Note Exchange( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

2000 Note Exchange: देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बाजार में 2000 के नोट का चलन खत्म करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही लोगों से दो हजार का नोट या तो अपने खाते में जमा करने या फिर बैंक से बदलने की अपील की है. लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक के इस कदम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. क्योंकि 2000 के नोट को बैन भले न किया गया लेकिन दुकानदार अब इस नोट को पकड़ने में नाक मुंह सिकोड़ रहे हैं. वहीं, दिल्ली के एक दुकानदार ने 2000 के नोट के बदले गजब का ऑफर देकर पूरे इंटरनेट और सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है. 

यह खबर भी पढ़ें- Netflix का बड़ा कदम, अब दोस्तों के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे पासवर्ड

2000 का नोट देकर बदले में 2100 रुपए का सामान

दुकानदार ने ऑफर दिया है कि ग्राहक 2000 का नोट देकर बदले में उसकी दुकान से 2100 रुपए का सामान ले जा सकते हैं. दरअसल, सुमीत अग्रवाल नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में दुकान के गेट पर एक पोस्टर चिपका नजर आ रहा है. इस पोस्टर में हाथ लिखा हुआ है कि 2000 रुपए का नोट दीजिए और 2100 रुपए का सामान पाइये. इसके साथ ही पोस्टर पर 2000-2000 रुपए के दो नोट भी चिपकाए गए हैं. ट्विटर यूजर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि आगर आप मानते हैं कि केवल आरबीआई ही स्मार्ट है तो पुनर्विचार कर लें, क्योंकि दिल्ली वाले इससे भी चतुस सुजान हैं. अपनी बिक्री बढ़ाने का शानदार आइडिया. 

यह खबर भी पढ़ें-  2000 का नोट बैंक में जमा करने पर देना होगा चार्ज! भरना होगा इतना शुल्क

सोशल मीडिया पर वायरल 

सोशल मीडिया पर सुमित अग्रवाल का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई दुकानदार को इकॉनोमिस्ट बता रहा तो कोई आपदा में अवसर देखने वाला.  आपको बता दें कि आरबीआई ने अपनी क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बाजार से 2000 रुपए के नोट वापस लेने का फैसला किया है. इसके लिए देशवासियों से 30 सितंबर तक दो हजार के नोटों को अपने बैंक खातों में जमा करने या बदलवाने का विकल्प दिया है. आरबीआई की गाइडलाइंस में कहा गया कि जिन लोगों के बैंक खाते हैं वो एक दिन में कितने भी नोट बैंक में जमा कर सकते हैं. जबकि जो बिना अकाउंट वाले लोग एक बार में 2000 के 10 नोट यानी 20000 रुपए बदल सकते हैं. इसके लिए बैंक में उनसे न तो कोई पहचान पत्र मांगा जाएगा और न कोई फॉर्म भरवाया जाएगा. 

HIGHLIGHTS

  • केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बाजार में 2000 के नोट का चलन खत्म करने का फैसला लिया है
  • ग्राहक 2000 का नोट देकर बदले में दुकान से 2100 रुपए का सामान ले जा सकते हैं
  • सुमीत अग्रवाल नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है
टी20 वर्ल्ड कप 2000 Note Exchange 2000 Note Exchange Process 2000 note exchange news today in hindi 2000 note exchange rules in hindi 2000 note exchange limit rs 2000 note exchange rules rs 2000 note exchange 2000 note exchange form RBI decides to withdraw ₹2000 note
Advertisment
Advertisment
Advertisment