कश्मीर में मुसलमानों के कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन का दुष्प्रचार कर रहे पाकिस्तान की अभी कुछ दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र के बाहर ईश निंदा के नाम पर हो रहे अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर भारी फजीहत हुई है. अब एक और खबर ऐसी आ रही है, जिससे विश्व बिरादरी में उसकी थू-थू होनी तय है. खबर आ रही है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां में चार नाईयों को सिर्फ इसलिए हिरासत में ले लिया गया, क्योंकि उन्होंने गैर इस्लामिक तरीके से लोगों की दाढ़ी बनाई थी.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान सेना ने फिर उड़वाया अपना मजाक, कश्मीर के जिक्र में गलत अंग्रेजी का चयन
पुलिस ने लिया चार नाईयों को हिरासत में
घटना 30 सितंबर की बताई जा रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने पर यह खबर आम हो गई. पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' के मुताबिक वीडियो में स्थानीय ट्रेड यूनियन नेता समीन स्थानीय पुलिस को चार नाईयों को हिरासत में लेने को कह रहा है. पुलिस के साथ वह उन नाईयों से पूछ रहा है कि उन्होंने लोगों की दाढ़ी फैशन के अनुरूप स्टाइलिश क्यों काटी, जबकि ट्रेड यूनियन ने इसे गैर इस्लामिक बताते हुए प्रतिबंधित कर रखा है. वीडियो के मुताबिक इस बारे में फैसला लेने के बाद यूनियन ने सभी स्थानीय दुकानदारों को इसके बारे में अवगत करा दिया था.
यह भी पढ़ेंः Pak PM इमरान खान (Imran Khan) अपनी बेइज्जती के तरीके खोज रहे हैं, वीरेंद्र सहवाग ने साधा निशाना
5 हजार जुर्माना वसूलने के बाद रिहा किए गए नाई
समीन के मुताबिक कुछ नाई प्रतिबंध की अवहेलना कर लोगों की स्टाइलिश दाढ़ी काट रहे थे. वीडियो में दिखाया गया है कि स्थानीय पुलिस उन चार नाईयों को हिरासत में लेकर उनसे 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने के बाद चेतावनी के साथ रिहा कर देती है. चेतावनी भी यह कि अगर उन्होंने गैर इस्लामिक तरीके से लोगों की स्टाइलिश दाढ़ी आगे भी काटी तो अंजाम और बुरा होगा. 'द डॉन' के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने नाईयों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए हुए कहा कि स्थानीय ट्रेड यूनियन की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया था.
HIGHLIGHTS
- खैबर पख्तूनख्वां में गैर इस्लामिक तरीके से दाढ़ी बनाने पर लगाया गया प्रतिबंध.
- इसकी अवहेलना कर स्टाइलिश दाढ़ी बनाने पर चार नाई लिए गए हिरासत में.
- 5 हजार के जुर्माने और चेतावनी के साथ कुछ घंटों बाद किए गए रिहा.