Advertisment

कमाल की कलाकारी! उम्र 62 साल... रेशम के कपड़े पर महिला ने बुन डाली पूरी श्रीमद्भगवद्गीता

असम की एक महिला ने रेशम के कपड़े पर बुने भगवद् गीता के श्लोक बुने हैं. वीडियो देखिए...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Hemoprova

Hemoprova( Photo Credit : news nation)

Advertisment

कभी रेशम के कपड़े पर बुने भगवद् गीता के श्लोक देखें हैं? जी हां... दरअसल ऐसा ही कुछ नजारा असम के जोरहाट में देखने को मिला है, जहां एक 62 साल की महिला ने रेशम के कपड़े पर भगवद् गीता के श्लोक बुनकर तैयार किए हैं. ये इतना सुंदर है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इसे एक सोशल मीडिया प्रफाइल इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि, इस महिला का नाम हेमप्रभा है, जो बचपन से ही कपड़ा बुनना जानती हैं, उनका शौक था ऐसा कुछ तैयार करना, इसलिए उन्होंने बड़ी मेहनत से ये बनाया...

बता दें कि इंस्टाग्राम पर मौजूद emirateslovesindia and otherground.with.sai अकाउंट द्वारा ये वीडियो शेयर की गई है. इस वीडियो में हेमप्रभा हैंडलूम पर कपड़ा बुनते नजर आ रही हैं. न सिर्फ इतना बल्कि, उनके हाथ में मौजूद कपड़े पर भगवद् गीता के श्लोक संस्कृत, इंग्लिश और असमिया भाषा में लिखे हुए नजर आ रहे हैं. 

इस इंस्टाग्राम वीडियो में बताया गया है कि, हेमप्रभा दरअसल कुछ ऐसा तैयार करना चाहती थीं, जो इससे पहले किसी ने भी न किया हो. लिहाजा उन्होंने अपनी बुनने की कला का इस्तेमाल करते हुए करीब-करीब 2 सालों में 250 फीट लंबे कपड़े पर संस्कृत में भगवद् गीता तैयार की.

उनकी ये कमाल की कला बस यहीं नहीं थमी, बल्कि इसके बाद उन्होंने असमिया और इंग्लिश भाषा में भी भगवद् गीता के श्लोक कपड़े पर बुन दिए. हैरत की बात तो ये है कि, उन्हें अंग्रेजी पढ़ना भी नहीं आता है. 

वर्ल्ड रिकॉर्ड में हो दर्ज

बता दें कि वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद, काफी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक करीब 70 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं, साथ ही करीब-करीब 25 हजार लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

वीडियो पर कमेंट करने वाले यूजर्स, हेमप्रभा की इस कमाल की कला की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने उन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जानें की बात कही, तो वहीं एक अन्य यूजर ने तो उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने की मांग कर दी. 

बता दें कि इंस्टाग्राम पर मौजूद emirateslovesindia and otherground.with.sai अकाउंट द्वारा ये वीडियो शेयर की गई है. इस वीडियो में हेमप्रभा हैंडलूम पर कपड़ा बुनते नजर आ रही हैं. न सिर्फ इतना बल्कि, उनके हाथ में मौजूद कपड़े पर भगवद् गीता के श्लोक संस्कृत, इंग्लिश और असमिया भाषा में लिखे हुए नजर आ रहे हैं. 

इस इंस्टाग्राम वीडियो में बताया गया है कि, हेमप्रभा दरअसल कुछ ऐसा तैयार करना चाहती थीं, जो इससे पहले किसी ने भी न किया हो. लिहाजा उन्होंने अपनी बुनने की कला का इस्तेमाल करते हुए करीब-करीब 2 सालों में 250 फीट लंबे कपड़े पर संस्कृत में भगवद् गीता तैयार की.

उनकी ये कमाल की कला बस यहीं नहीं थमी, बल्कि इसके बाद उन्होंने असमिया और इंग्लिश भाषा में भी भगवद् गीता के श्लोक कपड़े पर बुन दिए. हैरत की बात तो ये है कि, उन्हें अंग्रेजी पढ़ना भी नहीं आता है. 

वर्ल्ड रिकॉर्ड में हो दर्ज

बता दें कि वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद, काफी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक करीब 70 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं, साथ ही करीब-करीब 25 हजार लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

वीडियो पर कमेंट करने वाले यूजर्स, हेमप्रभा की इस कमाल की कला की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने उन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जानें की बात कही, तो वहीं एक अन्य यूजर ने तो उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने की मांग कर दी. 

Source : News Nation Bureau

Hemoprova Chutia Hemoprova Chutia Weaves Bhagaveda Gita on cloth Hemoprova Chutia Weaves Her Way to Padma Shri padma awards 2023
Advertisment
Advertisment