Advertisment

2200 किमी की साइकिल यात्रा पर निकलीं 68 साल की अम्मा, वैष्णो माता के करने हैं दर्शन

खामगांव से माता वैष्णो देवी का रास्ता करीब 2200 किलोमीटर लंबा है, जिसे अम्मा अकेले ही साइकिल पर सवार होकर तय कर रही हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
amma

साइकिल से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकलीं अम्मा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

आज के इस दौर में जहां लोगों के पास अपनी सेहत पर ध्यान देने का समय नहीं बचा है तो वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए कहीं न कहीं से समय निकाल ही लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Viral: UAE में भी नहीं माने Virat Kohli, दिखा दी 'दिल्ली वाली हरकतें'

महाराष्ट्र के खामगांव की रहने वाली 68 साल की अम्मा साइकिल से माता वैष्णो देवी की यात्रा पर निकल पड़ी हैं. खामगांव से माता वैष्णो देवी का रास्ता करीब 2200 किलोमीटर लंबा है, जिसे अम्मा अकेले ही साइकिल पर सवार होकर तय कर रही हैं. अम्मा के इस जोश और जुनून को देखकर नेटिजन हैरान हैं और ने अम्मा की तारीफ करने में कोई कंजूसी नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया हुआ है बेंगलुरू का कलाकार, पुराने टाइपराइटर से बना देते हैं अद्भुत तस्वीरें

बता दें कि Fit Bharat नाम के ट्विटर पर पेज पर अम्मा की वीडियो पोस्ट की गई है, जिसे कुछ ही घंटों में 35 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 45 सेकंड के इस वीडियो ट्वीट को 1100 से भी ज्यादा यूजर्स रीट्वीट कर चुके हैं और करीब 5 हजार लोग अम्मा की इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Vaishno Devi Yatra vaishno devi Khamgaon
Advertisment
Advertisment