72 साल की एक बुजुर्ग महिला, जो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो गई हैं कि लोग उन्हें 'टाइपिंग अम्मा' बुलाने लगे हैं। बेटी के एक्सिडेंट के बाद इलाज का खर्चा उठाने के लिए उन्हें लोन लेना पड़ा। इस उम्र में जब लोग जिंदगी से हार मानने लगते हैं, तब 'टाइपिंग अम्मा' युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं। उनकी सहनशक्ति और मेहनत के कायल खुद वीरेंद्र सहवाग भी हो गए हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लक्ष्मी बाई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये मेरे लिए सुपरवुमन हैं। वह एमपी के सीहोर में रहती हैं और युवा उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। न सिर्फ स्पीड, बल्कि काम करने की लगन और एक मैसेज भी की कोई काम छोटा नहीं होता है और उसे सीखने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। प्रणाम!'
ये भी पढ़ें: डब्बू अंकल का सपना हुआ पूरा, गोविंदा से यूं की मुलाकात
अपनी जीविका चलाने के लिए लक्ष्मी बाई जिला कलेक्टरेट के बाहर डॉक्यूमेंट्स टाइप करती हैं। उनकी टाइपिंग स्पीड देख हर कोई हैरान है और इंटरनेट पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
लक्ष्मी बाई ने कहा, 'बेटी के एक्सीडेंट के बाद लिए लोन को चुकाने के लिए मैं ये काम करती हूं। मैं भीख नहीं मांगना चाहती थी। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसडीएम भावना विलम्बे की मदद से मुझे यह जॉब मिली है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि वीरेंद्र सहवाग ने मेरा वीडियो शेयर किया। लोन चुकाने और स्थायी घर के लिए मदद की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: फर्नीचर ऑनलाइन किराए पर लेते समय इन बातों का रखें ध्यान!
Source : News Nation Bureau