Advertisment

95 साल की 'लचीली दादी' ने इंटरनेट पर उड़ाया धुंआ, वीडियो देख उल्टी हो जाएंगी आंखें

अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जोहाना की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वे जिमनास्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
johanna

जोहाना( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी भी व्यक्ति के लिए बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां, जर्मनी की रहने वाली 95 साल की Johanna Quaas दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला जिमनास्ट हैं.

ये भी पढ़ें- सड़क पर बथुआ का साग बेचने वाली बुजुर्ग अब है 'अम्मा का पराठा' दुकान की मालकिन

अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जोहाना की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वे जिमनास्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं. चैपमैन ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि जोहाना विश्व की सबसे उम्रदराज जिमनास्ट हैं और वे जर्मनी में रहती हैं. इसके साथ ही चैपमैन ने ये भी बताया कि वे इसी साल 95 वर्ष की भी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- 'बाबा का ढाबा' को मिला बॉलीवुड सितारों का साथ, ऐसे कर रहे मदद

चैपमैन ने कहा कि जोहाना के लिए उम्र महज एक नंबर है. जिमनास्ट करते हुए जोहाना की वीडियो को कुछ ही घंटों में 6.50 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा वीडियो को 20 हजार से भी ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं जबकि 4.50 हजार लोग इस वीडियो को रीट्वीट कर चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Viral Video Video Viral Rex Chapman Johanna Quaas oldest gymnast in the world Gymnastics
Advertisment
Advertisment
Advertisment