Video: सोचिए जरा आप आसमान की ऊंचाइयों को नाप रहे हों, विमान में बैठे गाने सुन रहे हों या फिर अपनी मंजिल का इंतजार कर रहे हों और अचानक आपको पता चले कि आप जिस विमान में हैं उसकी खिड़की ही टूट गई है. बीच आसमान में आपके होश उड़ना लाजमी है. कुछ ऐसा ही अलास्का एयरलाइंस के एक विमान में बैठे कुछ हवाई यात्रियों के साथ हुआ. इन यात्रियों की जान आफत में आ गई जब विमान की खिड़की आसमान में ही टूट गई और विमान का एक हिस्सा भी हवा में निकलकर उड़ गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
अमेरिका की प्रमुख एयरलाइंसों में से एक अलास्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट उड़ान भर रही थी उसी दौरान आसमान में उसकी एक खिड़की का हिस्सा टूट गया, जबतक सब समझ पाते कुछ हिस्सा हवा में उड़ गया. इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. विमान की अमेरिका के ओरेगॉन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
यह भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के संसद भवन में महिला सांसद क्यों करने लगीं डांस, क्या है पूरा मामला?
सभी यात्री सुरक्षित
विमान में बैठे सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर ये साफ नहीं हो पाया है कि किसी को चोट आई है या नहीं. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान विमान में कुल 174 यात्री है. जबकि 6 सदस्य चालक दल के थे.
एयरलाइंस ने घटना को लेकर क्या कहा
इस घटना को दुनियाभर में देखा जा रहा है और हवाई यात्रियों में थोड़ा डर भी बना हुआ है. घटना को अलास्का एयरलाइंस की ओर से भी जानकारी साझा की गई है. एयरलाइंस ने कहा है कि वो घटना की जांच कर रही है. एयरलाइन्स ने कहा पोर्टलैंड, ओरेगॉन से ओंटारियो, कैलिफोर्निया के लिए अलास्का एयरलाइंस के विमान 1282 के उड़ान भरने के बाद अचानक खिड़की टूट गई. इसके बाद आननफानन में विमान को पोर्टलैंड इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतारा गया.
घटना का वीडियो भी आया सामने
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान की एक खिड़की टूटने के बाद सभी यात्री डरे हुए दिखाई दे रहे हैं. इन यात्रियों ने इमरजेंसी ऑक्सीजन मास्क भी लगाए हुए हैं. वहीं खिड़की का टूटा हुआ हिस्सा भी इस वीडियो में देखा जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- बीच आसमान में विमान की टूटी खिड़की, मच गया हड़कंप
- अलास्का एयरलाइंस के विमान 1282 में हुआ बड़ा हादसा
- हादसे में अब तक किसी के घायल होने की नहीं मिली जानकारी
Source : News Nation Bureau