मान लीजिए आप किचन में खाना बना रहे हैं और अपनी मस्ती में खोए हुए हैं, लेकिन तब क्या होगा जब आपको पता चले कि जिस किचन में आप काम कर रहे हैं, उस रसोई में एक विशाल सांप ने डेरा जमाया हुआ है. ऐसी स्थिति में क्या होगा? जाहिर सी बात है कि आप एक पल के लिए डर जाएंगे और किचन से तेजी से बाहर निकल भागेंगे. ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां दो फायरफाइटर्स ने घर में फंसे 6 फीट लंबे पालतू बोआ कंस्ट्रिक्टर सांप को किचन से निकाला है. मिली जानकारी के मुताबिक, सांप किचन कैबिनेट के साइड पैनल में फंस गया था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
किचन में कैसे घूस गया सांप
इस मामले को लेकर हेरिन शहर डिपार्टमेंट एक अधिकारी का कहना है कि बुधवार की सुबह एक घर की दीवार में पालूत बोआ सांप के फंस जाने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद मौके पर दो युनिट ने कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि पालतू सांप अपने बाड़े से भाग गया था और जाकर किचन के साइड पैनल में फंस गया था. सांप लगभग 12 घंटे तक पैनल में फंसा रहा है. इस सांप को बचाने के लिए इलिनोइस के फायर डिपार्टमेंट को जानकारी दिया गया था.फायर डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर रेस्क्यू की तस्वीरें शेयर करते हुए जानकारी दी. पोस्ट देख कई लोगों ने टीम के इस कार्य लेकर काफी तारीफ की है.
ये भी पढ़ें- पानी पर गाड़ी चलाकर युवक ने किया हैरान, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
अमेरिका में सांप पालने का है चलन
इस रेस्क्यू के दौरान सांप को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया. इसके बाद सांप को उसके अपने बाड़े में छोड़ दिया गया. वहां स्थानीय प्रशासन ने 6 दिसंबर को फेसबुक शेयर किया था. जिसके बाद लोगों के बीच ये जानकारी सामने गई तो लोगों ने टीम की काफी तारीफ की. आपको बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है. अमेरिकी शहरों में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में इसके कई मामले देखने को मिलते हैं, हालांकि ऑस्ट्रेलिया में पालतू सांपों की संख्या अमेरिका से कहीं ज्यादा है। अमेरिका के कई शहरों में सांप पालने का चलन है, जैसे भारत में लोग कुत्ते पालते हैं, वैसे ही अमेरिका में भी लोग सांप पालते हैं.
Source : News Nation Bureau