Advertisment

दोस्ती की नई मिसाल! सारस के बाद अब बाज बना आरिफ का दोस्त...

आरिफ और बाज की अनोखी दोस्ती सुर्खियों में है. सारस के बाद अब बाज आरिफ का करीबी दोस्त बन गया है. सोशल मीडिया पर इसकी खूब वीडियो वायरल हो रही है...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
arif-baaz

arif-baaz( Photo Credit : news nation)

Advertisment

अनोखी दोस्ती! कुछ रोज पहले एक युवक और सारस की दोस्ती की खबर आई थी, जिसके बाद उनके खूब वीडियो वायरल होने लगे. जैसे ही ये अनोखी दोस्ती चर्चा में आई, तो सारस को उस युवक से लेकर देखरेख के लिए पक्षी विहार भेज दिया गया. हालांकि इसे लेकर भी कई तरह के वाद-विवाद हुए, मगर अब सोशल मीडिया इससे जुड़ी एक और तस्वीर वायरल हो रही है. दरअसल उस युवक ने सारस के बाद एक और पक्षी से अनोखी दोस्ती की है, ये पक्षी है बाज...

दरअसल उत्तर प्रदेश में सारस के साथ दोस्ती को लेकर चर्चा में रहने वाले आरिफ एक बार फिर पक्षी से अपने प्रेम और लगाव की वजह से खबरों में हैं. इस बार उनकी दोस्ती बाज से हुई है. आरिफ के मुताबिक उन्हें ये बाज करीब एक महीने पहले चोटिल अवस्था में मिला था, जिसका उन्होंने इलाज कराया और फिर छोड़ दिया. हालांकि बावजूद इसके वो कहीं नहीं गया, वो दिन भर घर के आसपास ही घूमा करता. लिहाजा आरिफ ने उसे घर में रख लिया. अब बाज की और आरिफ की गहरी दोस्ती हो गई है, दोनों साथ में खूब समय बिताते हैं. ऐसे में एक बार फिर सारस के बाद आरिफ और बाज की दोस्ती दोबारा सुर्खियों में है. 

प्रेम की कोई भाषा नहीं...

जामो विकासखंड के मंडखा गांव के रहने वाले आरिफ बताते हैं, कि उन्हें इस बाज के साथ भी बहुत लगाव है. उनका दोस्त सारस एक राजकीय पक्षी था, ऐसे में उसको अलग कर दिया गया था, मगर बाज के साथ ऐसा नहीं है, इसलिए उम्मीद है कि वो हमेशा उनके पास ही रहे. आरिफ का कहना है कि प्रेम-प्रेम होता है. उसे किसी भाषा की दरकार नहीं...

गौरतलब है कि कुछ रोज पहले, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी, आरिफ और सारस से मुलाकात के लिए पहुंचे थे. इसके बाद इन दोनों की ये अनोखी दोस्ती खूब चर्चा में आई.

Source : News Nation Bureau

arif and saras friendship arif and baz friendship arif saras news Arif and saras Arif news in hindi आरिफ और सारस की दोस्ती आरिफ और बाज की दोस्ती पालतू सारस आरिफ ने पाला बाज आरिफ सारस की दोस्ती आरिफ सारस न्यूज़
Advertisment
Advertisment