इस देश में बनाई गई है नीले रंग की सड़क, वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

कतर ने अपनी सड़कों को नीले रंग में रंगना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत इन्होने अपनी राजधानी दोहा से की है. लेकिन लोगों के मन में सवाल है कि ऐसा क्यों किया जा रहा है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
blue road

इस देश में बनाई गई है नीले रंग की सड़क, वजह जानकार रह जाएंगे हैरान ( Photo Credit : expatwomen)

Advertisment

आज तक आपने सड़क का रंग काला या ग्रे देखा है. लेकिन कभी सोचा है कि सड़क के भी कई रंग होते हैं. दुनिया में ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जिनको देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. सोचने पर मजबूर हो जाते है कि ऐसा क्यों ? ऐसा ही एक देश हैं जहां सड़क का रंग काला नहीं बल्कि नीला है. इस देश का नाम है कतर. कतर( Qatar) ने अपनी सड़कों को नीले रंग में रंगना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत इन्होने अपनी राजधानी दोहा से की है. लेकिन लोगों के मन में सवाल है कि ऐसा क्यों किया जा रहा है. आइये जानते हैं इस कहानी के पीछे का सच.

यह भी पढ़ें- महिला शिक्षिका को दोस्तों के साथ बेली डांस करना पड़ा भारी, नौकरी से निकाला

कतर ने यह कदम बढ़ रही ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या को देखते हुए उठाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोहा की पुरानी सड़कें नीले रंग की हैं. ताकि यहां के तापमान को नियंत्रित किया जा सके. गौरतलब है कि ग्लोबल वॉर्मिंग और बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने के लिए कई देश लगातार कोशिशें कर रहे हैं. इसी कड़ी में कतर ने अपने जगाहों की सड़कें नीले रंगी हैं. 

जानकारों के मुताबिक कतर में 18 महीने तक इसके लिए पहले पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया था. कतर ने यह जांचा कि पारंपरिक काले रंग की सड़कों की तुलना में नीले रंग की कोटिंग वाली सड़कों के तापमान में कितना फर्क आता है. इसके लिए सेंसर्स लगाए गए हैं. हालांकि वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह नीली कोटिंग सूर्य से निकलने वाले रेडिएशन को 40 से 50 फीसदी तक कम कर देगी. इसके लिए सड़क पर नीले रंग की एक मिमी मोटी परत भी चढ़ाई गई है. 

यह भी पढ़ें- पार्टनर' को अलविदा कहने से इंकार किया मोर ने, तो लोगों की आँखों से छलक गए आंसू, वीडियो हुआ वायरल

Source : News Nation Bureau

Viral Khabar qatar latest-news trending news doha General Knowledge trending viral video los angeles katar blue road blue road asphalt
Advertisment
Advertisment
Advertisment