सुहागरात के दिन पेट में दर्द हुआ, अगले दिन दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म, जानें पूरा मामला

सुहागरात के दिन ही दुल्हन के पेट में दर्द शुरू हो गया. ये दर्द सामान्य नहीं था. डॉक्टर ने जब परिजनों को बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

author-image
Ravi Prashant
New Update
सुहागरात के दिन पेट में दर्द हुआ, अगले दिन दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म, जानें पूरा मामला

दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म( Photo Credit : file)

Advertisment

सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. इस खबर के बारे में जानने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं. यह मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का है, जहां सुहागरात के अगले ही दिन दुल्हन के पेट में अचानक दर्द होने लगा. परिजनों ने इसे सामान्य बीमारी समझकर चेकअप कराया तो उनके होश उड़ गए. मिली जानकारी के मुताबिक, दुल्हन 7 महीने की गर्भवती है. यह सुनते ही परिवार के सभी सदस्यों का दिमाग सुन्न हो गया. मामला यहीं नहीं रुका, अगले ही दिन दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दिया.

इस खबर को भी पढ़ें- दुल्हन ने अपने डांस से लोगों को बना दिया दीवाना, देख लोगों कहा- क्या बात है?

सुहागरात के दिन ही पेट में दर्द
यह खबर सुनते ही परिवार के लोग सदमे में आ गए. दरअसल, सोमवार को ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक शख्स की शादी सिकंदराबाद की रहने वाली लड़की से हुई थी. दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल पहुंची. इसके बाद सुहागरात के दौरान अचानक उनके पेट में तेज दर्द होने लगा. इस पर परिजन घबरा गए और आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

पेट में हल्का सुजन है.
जब डॉक्टर ने दुल्हन का चेकअप किया तो पता चला कि दुल्हन सात महीने की प्रग्नेंट है. यह सुनकर दूल्हे और उसके परिवार के सभी सदस्यों के कान खड़े हो गए. अगले दिन दूल्हे पक्ष के लोगों ने फोन कर दूल्हन पक्ष के लोगों से कहा कि वे दुल्हन को नहीं रख सकते. सूचना मिलते ही परिजन अपनी बेटी और जन्मी बेटी को अपने साथ ले गए. हालांकि, लड़के पक्ष के लोगों ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है. वही जानकारी के मुताबिक पता चला कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने ये बात दूल्हे पक्ष के लोगों से छुपाई थी. वही जानकारी सामने आई कि लड़की पक्ष के लोगों ने बताया था कि लड़की के पेट का ऑपरेशन हुआ इसलिए पेट में हल्का सुजन है. 

Source : News Nation Bureau

Viral News Noida and Greater Noida
Advertisment
Advertisment
Advertisment