Advertisment

योगी की जीत पर सोशल मीडिया पर चला बुलडोज़र

इस बार के चुनाव में इनका कुछ ज्यादा बोलबाला हो गया है. कई प्रसिद्ध गायकों, लोक कलाकारों ने गीत गाए और प्रदेश की स्थिति को पक्ष-विपक्ष की नजरों से बयां किया गया है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
modi

जीत पर सोशल मीडिया पर चला बुलडोज़र ( Photo Credit : news nation)

Advertisment

विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर गीतों, नारों और मीम्स के जरिये और बढ़ावा देने की परंपरा बहुत पहले से चलती चली आ रही है. जैसे ही जनता की मनपसंद और समर्थन के साथ किसी पार्टी का बोलबाला होता है वैसे ही सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के मीम्स वायरल होने लगते हैं. इस बार के चुनाव में इनका कुछ ज्यादा बोलबाला हो गया है. कई प्रसिद्ध गायकों, लोक कलाकारों ने गीत गाए और प्रदेश की स्थिति को पक्ष-विपक्ष की नजरों से बयां किया गया है.  हालांकि इन गानों से ही पलटवार किया जाता है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चित रवि किशन के यूपी में सब बा के जवाब में लोक गायिका नेहा राठौर का ‘यूपी में का बा’ का गीत रहा सोशल मीडिया में चले इस गीत के जरिये समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा. इसी कड़ी में मीम्स भी पीछे नहीं हैं. पुष्प मूवी के मीम्स से लेकर बुलडोज़र इज बैक के मीम्स भी खूब वायरल हुए हैं. 

यह भी पढ़ें- योगी बाबा बड़े लड़ैया, आएंगे तो योगी ही' जैसे गीतों से समर्थक मना रहे हैं जश्न


इस कड़ी में बलडोज़र से लेकर दूरबीन से EVM देखने वाले सपा नेता कहकर बनाए गए मीम्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. यहां देखें कुछ मज़ेदार मीम्स -

पहले नंबर पर आता है फिर से बुलडोजर चलेगा. ये मीम सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ है. हर तरफ खुशी की लहर के साथ  को शेयर किया साथ ही कम्मेंट भी किया है. 


वहीं दूसरे स्थान पर गुजरात से बीजेपी के लीडर दिनेश देसाई ने लिखा पिंकी डूबी, माया डूबी, अबकी डूबे जयंत, चाप के फिर बुलडोज़र दौड़ा, सीएम बनिहे महंत।जोगीरा सारा रा रा रा रा.


तीसरे नंबर पर ओवैसी के ऊपर भी मीम्स बनाने से मीमेर्स पीछे नहीं हेट. 


चौथे स्थान पर कमलजीत शेरावत ने ट्वीट किया - दूरबीन से EVM देखने वाले सपा नेता..!! आज के बाद दूरबीन से विधानसभा देखेंगे…!!! ये पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ इसपर लोगों ने मोदी और योगी के नारे लगाने शुरू कर दिए. 


पांचवे स्थान पर पुष्प फिल्म के एक्शन को कॉपी करके मीम्स बनाया गया. ट्वीट किया गया BJP ante flower anukunnava  .. BJP Ante Fireee 

 

 

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया में चले इस गीत के जरिये समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा
  • इसी कड़ी में मीम्स भी पीछे नहीं हैं
  • बुलडोज़र इज बैक के मीम्स भी खूब वायरल हुए
up-assembly-by-election up-chief-minister-yogi-adityanath latest-election-news-hindi Funny memes Election Results Punjab 2022 up election 2022 up electionup election 2022 public opinion punjab 2022 election tweet #election2022 #uttarpradeshelection #yogia
Advertisment
Advertisment