देश की राजधानी दिल्ली और अन्य राज्यों में रहने वाले लोगों के घरों से टमाटर गायब हो गए हैं. महिलाएं किचन में टमाटर ढूंढ रही हैं लेकिन नहीं मिल रहे हैं. अब इन टमाटर का इतना भाव हो गया है कि लोग ढाई सौ ग्राम भी खरीद ले तो बड़ी बात होगी. मार्केट में जाने के बाद टमाटर को देखकर भी लोग नजरअंदाज कर रहे हैं. ऐसे में अगर आपको टमाटर मुफ्त में या किसी ऑफर पर मिल जाए तो आपका ध्यान एकदम जाएगा.
इस खबर को भी पढ़े- जब हाथी के बच्चे ने अपने मालिक को जाने से रोका, देखें वीडियो
टमाटर पर निकला बंपर ऑफर
यूपी के बागपत में एक मोबाइल दुकानदार ने लोगों को हैरान कर दिया है. मोबाइल दुकानदार ने ऐसा ऑफर दिया है जिसे सुनकर लोग दुकान की ओर जा रहे हैं. दुकानदार ने ऑफर दिया है कि अगर आप हमारी दुकान से फोन खरीदेंगे तो आपको एक किलो टमाटर मुफ्त मिलेगा. दुकानदार के इस ऑफर से पूरे इलाके में लोग कह रहे हैं कि दुकानदार ने बहुत अच्छा ऑफर दिया है. आपको यह ऑफर कैसा लगा?
आज क्या दिल्ली और अन्य राज्यों में टमाटर के रेट
पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलो है. वहीं मुंबई मे (48 रुपये प्रति किलो), कोलकाता (105 रुपये प्रति किलो) और चेन्नई (88 रुपये प्रति किलो) है. अन्य प्रमुख शहरों में, बेंगलुरु में कीमतें 54 रुपये प्रति किलोग्राम, भोपाल और लखनऊ में 100 रुपये प्रति किलोग्राम, शिमला में 80 रुपये प्रति किलोग्राम, भुवनेश्वर में 98 रुपये प्रति किलोग्राम और रायपुर में 99 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं है.
उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा रखे गए आंकड़ों के अनुसार, 30 जून को अखिल भारतीय आधार पर टमाटर का औसत खुदरा मूल्य 56.58 रुपये प्रति किलोग्राम है. मॉडल मूल्य 100 रुपये प्रति किलोग्राम है जबकि अधिकतम मूल्य 123 रुपये प्रति किलोग्राम है.
Source : News Nation Bureau