चोर मचाए शोर! खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की है, जिसमें एक चोर दिनदहाड़े एक महिला के पर्स पर झपट्टा मारता है. वारदात के बाद चोर जैसे ही मौके से फरार होने लगता है, तभी सामने से एक चार चक्का वाहन उसके सामने आ जाता है. उसके बाद जो होता है, वो न ही इससे पहले आपने कहीं देखा होगा और न ही कभी सुना होगा. दरअसल सोशल मीडिया की दुनिया में एक से बढ़ कर एक चोरी की वीडियो मौजूद है, जिसमें कभी चोर बाइक चुरा रहा है, कभी कार तो कभी किसी का पर्स. मगर आज जो वीडियो आप देखेंगे उसमे चोर ने लगभग अपनी वारदात में कामयाबी हासिल कर ही ली थी, लेकिन तभी...
दरअसल ये पूरा वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज का है, जिसमें एक महिला स्लिंग बैग लटकाए सड़क से गुजरती दिखाई देती है. तभी अचानक पीछे से एक मैरून रंग की बाइक पर एक शख्स आता है और उस महिला के बिल्कुल करीब अपनी बाइक रोकता है. ये देख महिला घबरा जाती है, मगर इससे पहले की वो वहां से भाग पाती, मैरून बाइक वाला वो शख्स उसे दबोच लेता है और उसका स्लिंग बैग छीन लेता है. महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगती है, इस बीच वो वारदात को अंजाम देकर फरार होने लगता है, लेकिन तभी अचानक सामने से एक सफेद कार आ जाती है... आगे क्या हुआ वीडियो में देखिए...
Kalesh B/w A Chad Car Driver and a Thief pic.twitter.com/dDFaGk1z8l
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 9, 2023
जब चोर वारदात को अंजाम देने के बाद, अपनी मैरून बाइक पर बैठ कर भागने लगता है, तो सामने से गुजर रही एक सफेद रंग की कार अचानक उस चोर के सामने आ जाती है. चोर इससे पहले की कुछ कर पाता, वो सफेद कार उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार देती है, जिससे वो चोर नीचे गिर जाता है. मगर वो फिर खड़ा होकर भागने की कोशिश करता है और एक बार फिर सफेद कार उसे जोरदार टक्कर मारती है. लगातार एक-दो बार यही होने पर चोर घबरा जाता है और फौरन बैग छोड़कर बाइक पर बैठकर फरार होने लगता है.
ये है 'असली हीरो'
सफेद कार वाला अब भी उस चोर का पीछा नहीं छोड़ता, बल्कि अपनी कार को रिवर्स गियर में लेकर तेजी से उसका पीछे भगाने लगता है. यहां महिला भी राहत की सांस लेती है और फौरन अपना बैग उठा कर मौके पर से निकल जाती है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसे ट्विटर पर 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर्स उस सफेद कार वाले शख्स को "असली हीरो" बता रहे हैं.
Source : News Nation Bureau