तमिलनाडु के चेन्नई से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक सोसाइटी की बालकनी में लगे प्लास्टिक शीट पर एक बच्चा फंसा हुआ है. उसे बचाने के लिए कैसे लोग रेस्क्यू कर रहे हैं. कुछ लोग प्लास्टिक शीट के पास बच्चे को पकड़ने के लिए खड़े हैं. वहीं, कुछ लोग बिल्डिंग के नीचे बेडशीट लेकर खड़े हैं. इस दौरान लोग जोर-जोर से चिल्ला भी रहे हैं. लोग बच्चे को बचाने के लिए खिड़की से बाहर निकलकर बालकनी में आ गए. हालांकि, समय रहते बच्चे का रेस्क्यू कर लिया गया है.
इसके अलावा कुछ लोग पहली मंजिल के खिड़की पर चढ़कर बच्चे को बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अवाडी के एक अपार्टमेंट में रहने वाले एक परिवार का बच्चा बालकनी में लगी प्लास्टिक शीट पर गिर गया. इसके बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. इस दौरान कुछ लोग अपार्टमेंट के नीचे खड़े होकर रेस्क्यू करने के लिए बेडशीट फैला दिया, इस दौरान बच्चा धीरे-धीरे प्लास्टिक शीट पर फिसल भी रहा था. तभी कुछ लोग पहली मंजिल की खिड़की पर चढ़कर बच्चे को बचाने के लिए पहुंच गए और कुछ लोग नीचे बेडशीट लगाकर बच्चे को रेस्क्यू करने लगे,. गनीमत की बात रही कि बच्चे को सकुशल बचा लिया गया. बच्चे की उम्र महज 2 साल बताई जा रही है. बच्चे को कही पर चोट भी नहीं आई है. बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.
Source : News Nation Bureau