खतरनाक मगरमच्छ का ऊंट पर हमला! खबर राजस्थान के कोटा से है, जहां ‘रेगिस्तान के जहाज’ ऊंट और ‘पानी के बादशाह’ मगरमच्छ का आमना-सामना हुआ. इस आरपार की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे कैमरे में कैद किया है वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आदिल सैफ ने. वीडियो में देखेंगे कि करीब एक 10 फीट लंबा मादा मगरमच्छ, नदी किनारे शिकार की तलाश में थी, तभी उसकी नजर पड़ी एक ऊंट पर और फिर जो हुआ वो दिल दहला देने वाला था...
नदी किनारे शिकार की तलाश में भटक रही 10 फीट लंबी इस मादा मगरमच्छ की नजरें हरी पत्तियां खाते एक ऊंट पर पड़ी. दबे पांव वो मादा मगरमच्छ ऊंट के करीब पहुंची, थोड़ा इंतजार किया और फिर मौका देख ऊंट पर झपट्टा दे मारा. ऊंट की किस्तम अच्छी थी, लेकिन मगरमच्छ की ये कोशिश बेकार गई और वो ऊंट अपने अन्य साथियों के साथ मौके से भाग खड़ा हुआ. आप खुद भी इस भयानक वीडियो को देखिए...
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आदिल सैफ के मुताबिक ये घटना कोटा के चंद्रलोई नदी की है, जहां दोपहर 3 बजे करीब नदी किनारे फोटोग्राफी करते वक्त उन्हें एक भारी भरकम मादा मगरमच्छ पानी से बाहर निकलता नजर आया. वहीं नदी के पास दो ऊंट पेड़ की पत्तियां खा रहे थे. उन्हें इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मगरमच्छ उनके आसपास है. इससे पहले की उन्हें इस घटना का एहसास होता मगरमच्छ ऊंट पर हमला कर देता है. मगरमच्छ के दांत जैस ही ऊंट के पैरों को चपेट में लेते हैं, ऊंट घबराकर मौके से भाग खड़ा होता है.
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आदिल सैफ के मुताबिक मगरमच्छ ने नदी किनारे अंडे दिये थे, जब ऊंट नदी किनारे पेड़ की डाली खा रहा था, तो संभवत: मगरमच्छ को अपने अंडों को लेकर खतरा महसूस हुआ और उसने ऊंटों पर हमला कर दिया. हालांकि मादा मगरमच्छ के हमले से ऊंट निकल भागा.
Source : News Nation Bureau