सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसा होता है कि कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता कि आज के समय में युवा वायरल होने के लिए क्या कर सकते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को जो भी देख रहा है वह अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पा रहा है. आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा वीडियो है? तो आइए आप खुद ही देख लीजिए ये वीडियो.
साइकिल वाले के साथ क्या होता है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ऑटो पर स्टंट करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने अपना पूरा शरीर ऑटो से बाहर निकाल लिया है. इस स्टंट के दौरान जो होता है वो अपने आप में हैरान करने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ऑटो पर खड़े होकर स्टंट कर रहा है, तभी उसकी टक्कर एक साइकिल सवार से हो जाती है. साइकिल से टकराते ही साइकिल चला रहा व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस साइकिल सवार की बात कर रहे हैं वह बुरी तरह गिर जाता है और जिस तरह से वह गिरता है उसे देखकर आप कह सकते हैं कि शख्स को काफी चोटें आई होंगी.
ये भी पढ़ें- सांप को बना दिया पालतू कुत्ता...फिर जो हुआ, देख वीडियो नहीं कर पाएंगे यकीन
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाली हैं. वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने गुस्सा जाहिर किया है. एक पूर्व यूजर ने लिखा कि सड़क पर लापरवाही और ट्रैफिक के बीच स्टंट करने के लिए इस युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे स्टंटमैन ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. एक यूजर ने लिखा कि गरीब आदमी की जिंदगी ऐसी ही होती है और वह मरते दम तक ठोकरें खाता है.
एक यूजर ने लिखा, 'वाह क्या बात है, युवक ने बहुत सही काम किया, किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी?' एक यूजर ने लिखा, 'अरे भाई, स्टंट करने से पहले कम से कम ये तो देख लेना चाहिए था कि आप क्या कर रहे हैं?' कई लोगों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. एक यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया पर ऐसे प्रभावशाली लोग हैं जो हीरो बनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau