Anand Mahindra: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. एक झटके में यहां कुछ भी वायरल हो सकता है. कुछ वायरल आपको हंसाएंगे तो कुछ गुस्सा दिलाएंगे लेकिन कुछ वायरल आपका दिल जीत लेंगे. कुछ ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल एक 10 वर्षीय बच्चा अपनी बहन के पालन पोषण के लिए काम करता है. वह रोल्स बेचकर न सिर्फ दूसरों की भूख को शांत करता है बल्कि अपनी कमाई कर बहन का पेट भी भरता है. उसके इस साहस और कोशिश ने ऑटो किंग आनंद महिंद्रा का भी दिल जीत लिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा.
पिता के निधन के बाद मां भी छोड़कर चली गई
मामला दिल्ली के तिलक नगर का है. जहां एक 10 साल का बच्चा जसप्रीत रोल बेचकर अपना घर चला रहा है. उसका एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर @mrsinghfoodhunter यूजर ने शेयर किया है. इसको लेकर इंस्टा यूजर सरबजीत ने बच्चे से सवाल भी किया कि इतनी कम उम्र वह काम क्यों कर रहा है. इस पर जसप्रीत ने जवाब दिया कि उसके पिता नहीं है. ब्रेन टीबी से उनका निधन हो गया. पिता के निधन के बाद मां भी उसे और उसकी छोटी बहन को छोड़कर पंजाब चली गई.
यह भी पढ़ें - ...बस सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किया था स्टंट, फिर जो हुआ, देखें वीडियो
जसप्रीत बताता है मेरी एक बहन भी है जिसकी उम्र 14 वर्ष है और उसके लिए मैं काम करता हूं. खास बात यह है कि जसप्रीत काम के साथ-साथ पढ़ाई भी करता है. उसने बताया कि फिलहाल वह अपने चाचा के यहां रहता है.
आनंद महिंद्रा का जीत लिया दिल
इस छोटे बच्चे के साहस और कोशिश ने ऑटो किंग आनंद महिंद्रा का भी दिल जीत लिया. आनंद महिंद्रा ने भी एक वीडियो पोस्ट किया और इस बच्चे को अपना समर्थन दिया. उन्होंने लिखा- साहस का नाम जसप्रीत है. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए जसप्रीत से संपर्क करने की इच्छा जाहिर की और उसकी शिक्षा को प्रभावित न होने देने की बात भी कही.
5 लाख से ज्यादा देखा गया पोस्ट
आनंद महिंद्र की ओर से पोस्ट किए जाने के बाद इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. लोग जसप्रीत की जमकर बढ़ाई कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau