दिल्ली मेट्रो से फिर एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक युवक चलती मेट्रो में नाचते नजर आ रहा है. वीडियो के वायरल होते ही, इंटरनेट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोग इस वीडियो पर कमेंट कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि ये हरकत तब पेश आई है, जब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा मेट्रो में सवार यात्रियों को मेट्रो में नाच-गाना करने के खिलाफ सख्स निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि इस वीडियो से ये स्पष्ट है कि कुछ यात्री डीएमआरसी के निर्देषों को हल्के में ले रहे हैं...
दिल्ली मेट्रो में फिल्माए गए इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्हें चलती ट्रेन में युवक का डांस काफी ज्यादा लुभा रहा है. इंटरनेट पर लगभग 9,000 लाइक्स पार कर चुका ये वीडियो काफी शेयर भी किया जा रहा है. अलग-अलग यूजर्स वायरल हो रहे इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग जहां इसे एक 'पब्लिसिटी स्टंट' बता रहे हैं, तो वहीं दूसरे इसे डीएमआरसी नियमों का उल्लंघन बता रहे हैं... एक बार वीडियो देखिए...
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक युवक फ्लोर पर बैठकर डांस कर रहा है. वो म्यूजिक पर थिरकते हुए अलग-अलग डांस स्टेप्स कर रहा है. वहीं उसके आसपास बैठे लोग उसे घूर रहे थे. कुछ लोग बीच-बीच में उसपर हंस रहे थे, मगर वो जमकर अपने धुन में ही नाचे जा रहा था. वहीं अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद, लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. कुछ लोग युवक की इस हरकत को सरासर गलत करार दे रहे हैं, साथ ही इसपर उस युवक पर जुर्माना लगाने की वकालत कर रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने युवक के डांस की तारीफ में लिखा कि, इस तरह सार्वजनिक स्थल पर डांस करने के लिए एक अलग तरह के साहस की जरूरत होती है.
Source : News Nation Bureau