हमारे देश में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं. इन घटनाओं के पीछे की वजह पर नजर डालें तो सबसे बड़ी चीज लापरवाही नजर आती है. इसी लापरवाही के कारण हर साल लाख से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. अगर बात करें तो साल 2021 के दौरान देश में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं. इसके चलते 1,53,972 लोगों की जान चली गई और 3,84,448 लोग घायल हो गए. दुर्भाग्य से, इन सड़क दुर्घटनाओं में शामिल 18-45 वर्ष की आयु वर्ग के लोग थे. आप समझ सकते हैं कि ये आंकड़े अपने आप में हैरान करने वाले हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- मुश्किल से शादी का रिश्ता तय हुआ है सर, छुट्टी दे दीजिए, पुलिसकर्मी का लीव लेटर वायरल
क्या आप भी ऐसे गाड़ी चलाते हैं
आज हमने ये आंकड़े आपके सामने इसलिए रखे हैं ताकि लोग समझ सकें कि अपनी लापरवाही के कारण वो अपने परिवार के लिए दुखों का पहाड़ छोड़ जाते हैं. जैसे इस युवक को देखिए कैसे इसकी लापरवाही के कारण इसकी जान चली गई. युवक का ये वीडियो अपने आप में हैरान करने वाला है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक काफी व्यस्त सड़क पर वो दूसरी सड़क पर जाने के लिए रोड के बीच बनी डिवाइडर के ऊपर बाइक चढ़ाकर बाइक ले जाता है. जैसे ही रोड पर जाता है उसके सामने ट्रक आ जाती है और युवक सीधे ट्रक के नीचे आ जाता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो को लाखों लोगों ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये वीडियो एडिटेड है. एक यूजर ने लिखा कि आपने वीडियो को शानदार तरीके से एडिट किया है लेकिन यह वीडियो संदेश देता है कि अगर आपने ऐसी गलती की तो आपकी मौके पर ही मौत हो सकती है. एक यूजर ने लिखा कि क्या सच में ऐसे वीडियो एडिट किए जा सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि चाहे जो भी हो, इस तरह सड़क पार करना खतरनाक है.
HIGHLIGHTS
- 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं
- 1,53,972 लोगों की जान चली गई
- 3,84,448 लोग घायल हो गए
Source : News Nation Bureau