Viral Video: जिंदगी भर खाइए पिज्जा और मरने के बाद चुकाइए बिल, जानिए कैसे मिलेगा ऑफर

आज मार्केट में कई ऐसे सिस्टम आ गए हैं, जिनसे हमें किसी भी तरह का सामान खरीदने की सहूलियत मिलती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
trending news

वायरल वीडियो( Photo Credit : pixabay.com)

Advertisment

आज मार्केट में कई ऐसे सिस्टम आ गए हैं, जिनसे हमें किसी भी तरह का सामान खरीदने की सहूलियत मिलती है. यदि हमारे पास पैसे नहीं है तो हम लोन लेकर कोई सामान खरीद सकते हैं. जिसकी ईएमआई हर महीने चुकाना होता है. इसके साथ ही आपने पे लेटर का विकल्प भी सुना होगा. यह भी एक ऐसा जरिया है जिससे हम पैसे न होने के बाद भी सामान खरीदते हैं, लेकिन अगले महीने की तारीख तक पूरी रकम चुकानी पड़ती है. जहां तक ​​हमें लगता है कि आप इन सभी विकल्पों के बारे में जानते होंगे, लेकिन

हम आपको एक ऐसे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. अगर हम आपसे कहें कि जी भरकर पिज्जा खाएं और मरने के बाद बिल का भुगतान करें. आपको यह सुनकर जरूर अजीब लगा होगा, लेकिन ऐसा ऑफर न्यूजीलैंड के एक रेस्टोरेंट ने शुरू किया है.

इस खबर भी पढ़ें- बैलगाड़ी को पीछे से कार ने मारी जोरदार टक्कर, लाइव वीडियो रिकॉर्ड हुआ

मरने के बाद बिल भर सकते हैं
रेस्टोरेंट ने जानकारी दिया किय हमारे यहां पिज्जा खा सकते हैं, जितना दिल करता है. उतना खाए कोई दिक्कत नहीं है. आपको बिल की टेंशन नहीं लेनी है. आपको लगता है कि आप अभी बिल नहीं भर सकते हैं तो आपके एक ऐसा ऑप्शन है, जो आप आराम से अपना बिल भर सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल ये ऑफर महज 666 लोगों के बीच ही रहेगा. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि अरे इंसान तो मर जाएगा तो उसका बिल कौन भरेगा, तो इसके लिए रेस्टोरेंट ने तरीका निकाला है. पिज्जा खाने वाले लोगों को एक एग्रीमेंट साइन करना होगा. जिसमें वे मरने के बाद अपनी बिल को चुका सकते हैं. 

कैसे भरना होगा बिल
इसमें सबसे हैरानी की बात है कि कोई हिडेन चार्ज, पेनाल्टी या इंटरेस्ट चुकाने नहीं हैं. आपने जितने पिज्जा खाया है, आपको उतना ही बिल चुकाना होगा. इस ऑफर के बाद के न्यूजीलैंड के कंज्यमूर प्रोटेक्शन अथोरिटी ने इस योजना को लेकर चेतावनी दिया है कि इस ऑफर का लत गलत लग सकता है. ऐसे में लोग कर्ज में डुब सकते हैं. अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया है कि इस ऑफर को यूज नहीं करे, ये आने वाले भविष्य के लिए सही नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • इस ऑफर का लत गलत लग सकता है
  • कोई हिडेन चार्ज, पेनाल्टी या इंटरेस्ट चुकाने नहीं हैं
  • लोग कर्ज में डुब सकते हैं

Source : News Nation Bureau

Viral Video pizza Pizza at home
Advertisment
Advertisment
Advertisment