Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इमैनुएल मैक्रों ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के भव्य समारोह में हिस्सा लिया. इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. एक दिन पहले यानी कल फ्रांस के राष्ट्रपति ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में पीएम मोदी के साथ चाय पी और एक रोड शो भी किया. इस रोड शो के दौरान इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी ली, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
यह खबर भी पढ़ें- Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई फ्रांसीसी सेना की टुकडी, कर्तव्य पथ पर दिखा जोश
ऐसे में आपको मन में आ रहा होगा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आखिर कौन सा फोन यूज करते होंगे. तो हम आपको बता दें कि मैक्रों के पास iPhone 15 Pro Max का ब्लू टाइटेनियम मॉडल है. कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत एक लाख साठ हजार रुपए के आसपास है.
यह खबर भी पढ़ें- Republic Day 2024: दुनिया ने देखी भारत की ताकत, कर्तव्य पथ बना भारतीय हथियार प्रणालियों की शक्ति का गवाह
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की भारत यात्रा पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन वर्तमान में भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. वे भारत के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि भी हैं. राष्ट्रपति मैक्रॉन कल दोपहर जयपुर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करने के लिए जयपुर पहुंचे..जयपुर में ही प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रॉन ने रात्रिभोज पर बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच चर्चा में हमारी द्विपक्षीय साझेदारी में प्राथमिकता, फोकस के क्षेत्र और क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्तर पर हित और महत्व के मुद्दे शामिल थे...आज राष्ट्रपति मैक्रों ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखी...आज राष्ट्रपति मैक्रोन ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखी...माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम को राष्ट्रपति मैक्रोन के सम्मान में एक राजकीय भोज का आयोजन भी करेंगी.''
Source : News Nation Bureau