राजस्थान से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे. वीडियो में एक शख्स बच्चे को स्कूटी पर बैठाकर लिफ्ट में घुस गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्कूटी सवार युवक के पैर में फ्रैक्चर दिखाई दे रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक के पैर में प्लास्टर लगा हुआ है. वही वकील की ड्रेस में एक युवक स्कूटी चलाता नजर आ रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- 'ये क्या देख लिया...' Delhi Metro में इस लड़की की अजीबो-गरीब हरकत, देखिए Viral Video
स्कूटर लेकर लिफ्ट में घुसे
दरअसल, यह मामला राजस्थान के कोटा के एक अस्पताल का है. जहां व्हील चेयर नहीं मिलने पर एक पिता ने अपने बेटे को स्कूटी पर बैठाया और लिफ्ट से उतार दिया. शख्स का नाम मनोज जैन है, जो अपने बच्चे का इलाज कराने कोटा के एमबीएस अस्पताल गए थे. इस बीच मनोज ने अस्पताल प्रशासन से व्हील चेयर की मांग की लेकिन व्हील चेयर नहीं मिला. ऐसे में उन्हें अपने बेटे को स्कूटी से लेकर जाना पड़ा, लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि उन्होंने स्कूटी को लिफ्ट में ही घुसा दिया.
अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई
इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन और वकील मनोज जैन का बयान सामने आया है. इस संबंध में एमबीएस अस्पताल के उपाधीक्षक कर्णेश गोयल ने बताया कि बेटे के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण मनोज जैन व्हीलचेयर मांग रहे थे. चूँकि उस समय व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं थी, अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें अपना स्कूटर गेट तक लाने की अनुमति दी लेकिन वह अपने स्कूटर के साथ लिफ्ट में घुस गए. यह गलत है. वहीं पिता ने कहा कि मैंने पूरे अस्पताल में व्हीलचेयर की तलाश की लेकिन अस्पताल प्रशासन ने नहीं दी. मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं अपने बेटे को अपने स्कूटर पर लिफ्ट के अंदर ले जा सकता हूं. फिर उन्होंने मुझे अनुमति दी. अब इन लोगों ने मेरे स्कूटर की चाबियां ले ली.
Source : News Nation Bureau