चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग से पड़ोसी देश पाकिस्तान में खलबली मच गई है. एक तरफ भारत में खुशी की लहर देखी जा रही है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में लोग अपनी सरकार को कोस रहे हैं. चंद्रयान-3 मिशन पाकिस्तानी मीडिया से लेकर जनता तक खूब चर्चा में बना हुआ है. पाकिस्तानी दबे मुंह से बधाई तो दे रहे हैं लेकिन अंदर ही अंदर घुट भी रहे हैं. इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी को लोगों ने सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लिया है. पूर्व मंत्री का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. यह ट्वीट चंद्रयान-2 की असफल लैंडिंग नहीं होने पर फवाद चौधरी ने ट्विटर पर लिखा था, Awwwww..... Jo kaam ata nai panga nai leitay na..... Dear “Endia”
इस खबर को भी पढ़ें- दूसरी कक्षा में पहुंचा चंद्रयान-3, अंडाकार चक्कर लगाकर लंबी दूरी तय करेगा
पुराने ट्वीट पर फवाद चौधरी की हुई ट्रोलिंग
अब यह पुराना ट्वीट फिर से वायरल हो रहा है क्योंकि फवाद चौधरी ने भारत को चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी है और इस बधाई ट्वीट के बाद लोगों ने फवाद चौधरी को ट्रोल किया है. पाकिस्तानी मीडिया में चंद्रयान-3 को लेकर खूब चर्चा हुई. पाकिस्तान के सभी प्रमुख अखबारों ने चंद्रयान-3 मिशन को जगह दी. भारत की इस सफलता पर वहां मौजूद पत्रकारों ने भारत की सराहना की और बधाई दी.
पाकिस्तानी सरकार बेवकूफ बनाती है
पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन साजिद तरार ने पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी के शो पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सरकारें सिर्फ अपने लोगों को बेवकूफ बनाती हैं. भारत के चंद्र मिशन के बारे में उन्होंने कहा कि वे चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने जा रहे हैं, वहां रोशनी नहीं है, सतह भी खुरदरी है. यहां उतरना बहुत मुश्किल है. उन्होंने आगे कहा कि इसरो का पूरा कार्यक्रम बहुत सस्ता है. भारत के वैज्ञानिकों में यही राष्ट्रवाद की भावना है इसलिए वो कुछ भी करते हैं.
Source : News Nation Bureau