/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/16/viral-video-3-42.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया पर अक्सर जंगलों के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जंगल और पानी के बीच कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन पर आप एक पल के लिए यकीन नहीं कर पाते. कुछ वीडियो ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद आप चौंक जाएंगे कि क्या ऐसी लड़ाई भी हो सकती है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक सांप और बगुले की लड़ाई का वीडियो सामने आया है जो अपने आप में हैरान करने वाला है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सांप और बगुले के बीच भीषण लड़ाई
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बगुला सांप के चंगुल में फंसा हुआ है. बेचारा बगुला सांप के जाल में फंस जाता है और ऐसा फंसता है कि उसकी जान फंसी हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बगुला भी खुद को बचाने के लिए सांप पर हमला कर रहा है, लेकिन उसका हमला इतना मजबूत नहीं है कि वह खुद को बचा सके. सांप ने अपने मुंह में बगुले का पंख पकड़ रखा है. बगुला अपनी तेज़ चोंच से हमला करता है लेकिन कुछ नहीं होता. बगुला अंत तक लड़ाई जारी रखता है.
ये भी पढ़ें- बिल्ली के सामने फूट-फूटकर रोया, मांगी रहम की भीख, फिर भी नहीं मानी, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लीजिए ये वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि बगुला अपना चारा ढूंढने के लिए पानी में आया था लेकिन उसके साथ बहुत बुरा हुआ. एक यूजर ने लिखा कि मुझे बगुले के लिए दुख हो रहा है कि वह अपना पेट भरने के लिए पानी में उतरा था लेकिन वही भोजन सांप का भोजन बन गया.
THE AMAZING STRUGGLE FOR SURVIVAL BETWEEN A SNAKE AND A BIRD
The snake bites the bird in the wing and the bird tries every opportunity to escape with the means at its disposal. Truly an incredible fight. pic.twitter.com/D7ChTAOYIO
— Animal Kingdom (@other_livess) May 13, 2024
एक यूजर ने लिखा कि बगुले की हिम्मत को तारीफ किया जाना चाहिए. वीडियो पर कई लोगों ने बगुले की हिम्मत की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि बगुला छोड़ो दो यार. एक यूजर ने लिखा कि जंगल में भी कुछ भी देखने को मिल जाता है, इस कैमरेमैन को बचाना चाहिए था.
Source : News Nation Bureau