वायरल वीडियो (Photo Credit: SOCIAL MEDIA)
नई दिल्ली:
नोएडा की सोसायटी में इन दिनों मारपीट-बहसबाजी आम बात हो गई है. यहां से समय-समय पर लड़ाई के वीडियो आते रहते हैं. सोसायटी में कभी कुत्ते को लेकर झगड़ा होता है तो कभी गार्ड के ऊपर धौंस जमाया जाता है. आज एक बार फिर इसी तरह का मामला सामने आया है. एक महिला एक आदमी का कॉलर पकड़ती है. उसके साथ बत्तमीजी से बात करती है. इस पूरी घटना का वीडियो वहां पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं दावा किया जा रहा है कि ये झगड़ा महज एक पोस्टर फाड़ने को लेकर हुआ.
इस खबर को भी पढ़ें- हमसफर एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, देखें Video
महिला का गुस्सा सातवें आसमान
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला एक शख्स से बहस कर रही है. महिला उस शख्स का कॉलर पकड़कर उससे बत्तमीजी के साथ बात कर रही है. वही आदमी कह रहा है कि तुम ठीक से बात करो और मेरा कॉलर छोड़ो. महिला फिर भी रुकने से इनकार करती है. महिला पुरुष को खींचती है. लोग बीच-बचाव के लिए आगे आते हैं लेकिन मामला सुलझता नजर नहीं आता. दरअसल, महिला इसलिए भड़की होती है क्योंकि व्यक्ति ने एक पोस्टर फाड़ दिया था
आखिर कैसा पोस्टर फाड़ा था
मिली जानकारी के मुताबिक ये वीडियो नोएडा के एम्स स्कॉर्पियो सोसायटी का है. जहां एक महिला ने एक शख्स का कॉलर इसलिए पकड़ लिया क्योंकि उसने कुत्ते से जुड़ा एक पोस्ट फाड़ दिया था. जिससे महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह युवक को घसीट कर ले जाती है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम नवीन मिश्रा और महिला का नाम आशी सिंह है. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.
A man removed a poster about a dog, and in response, a woman grabbed him by his collar, attempted to manhandle him, and slapped him. This incident highlights a troubling aspect of our society where a dog often receives more respect than a human being.
— BALA (@erbmjha) September 23, 2023
Just imagine outrage if the… pic.twitter.com/HNEr3K3A0K