दिल्ली मेट्रो में चले लात-घूंसे, जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दिल्ली मेट्रो में जमकर मारपीट हुई है

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral trending video

वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

दिल्ली मेट्रो किस दिन सुर्खियों में नहीं रहती, अब ये बड़ा सवाल बन गया है? आप भी रोजाना दिल्ली मेट्रो से जुड़ी खबरें देखते होंगे और सोचते होंगे कि दिल्ली मेट्रो में क्या चल रहा है? पिछले कुछ महीनों की खबरों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि मेट्रो में डांस का वीडियो वायरल हुआ, मेट्रो में बिकिनी पहने लड़की दिखी, मेट्रो में लड़कों ने गाने गाए, मेट्रो में कपल्स ने सरेआम किस किया मेट्रो. मेट्रो में युवक ने किया हस्तमैथुन की, ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो चर्चा में है. इस बार सोशल मीडिया पर डांस नहीं बल्कि मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली मेट्रो का वीडियो है.

इस खबर को भी पढ़ें- कुत्ते की वफादारी देख पागल हुए लोग, यूजर्स बोले- धोती कूर्ता दीजिए

मेट्रो में हुई मारपीट
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर दो लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई. घटना बुधवार सुबह की है. आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि लोग हिंसक लड़ाई कर रहे हैं, जबकि उसी डिब्बे में सवार अन्य लोग इसे कुछ देखते रहे हैं. इसके बाद कुछ यात्रियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि  जब उनसे झगड़े का कारण पूछा गया तो उनमें से एक ने कहा, "वह मेरे बैग से कुछ चुरा रहा था"वायलेट लाइन या लाइन 6 तीन शहरों - दिल्ली, फ़रीदाबाद और बल्लभगढ़ को जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की एकमात्र लाइन है. इस लाइन में 32 मेट्रो स्टेशन हैं। यह राजा नाहर सिंह और कश्मीरी गेट के बीच चलता है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Media (@rajsinghmedia_123)

कई बार लोगों से की अपील
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इस तरह की घटना पहले भी देखी गई है. इन घटनाओं को देखने के बाद DMRC ने कई बार यात्रियों से अपील की है कि वे आराम से यात्रा करें और कोशिश करें कि आपकी वजह से किसी और को परेशान नहीं हो. वही दिल्ली मेट्रो ने डांस करने वाले और वीडियो बनाने वाले लोगों से अपील की है.

Source : News Nation Bureau

Delhi Metro Delhi Metro News Latest Delhi Metro News
Advertisment
Advertisment
Advertisment